खरौंधी.
थाना क्षेत्र अंतर्गत छपटिया टोला में गत तीन वर्षों से अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों की मांग पूरी हो गयी. मंगलवार को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार चंदनी गांव में छपटिया टोला में सड़क पर कुछ लोगों ने पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. इसे लेकर गांव के ज्यादातर लोग अतिक्रमण मुक्त करने की कानूनी प्रक्रिया में लगे थे. इस बीच एक बार अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन छपटिया टोला पहुंचा था. लेकिन मारपीट और विवाद के कारण अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. इसके बाद छपटिया के लोगों ने अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम दिया था कि 20 मई तक सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं की गयी, तो वे लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे. सीओ ने आश्वासन दिया था, पूरा किया : इस पर सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने आश्वासन दिया था कि 20 मई तक अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा. इसके बाद बीडीओ रविंद्र कुमार को मजिस्ट्रेट बनाकर पुलिस बल एवं सीओ की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद रास्ता साफ किया गया. मौके पर थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

