23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

(ओके) रोजगार सेवक, जेइ व बीपीओ पर होगी कार्रवाई

रोजगार सेवक, जेई व बीपीओ पर होगी कार्रवाई

केतार.

केतार प्रखंड क्षेत्र के परतीकुश्वानी पंचायत के छाताकुंड गांव निवासी दिव्यांग दिनेश्वर प्रजापति के आवास की ढलाई के बाद भी अबुआ आवास की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ था. उसी तरह बतो कला गांव निवासी यशोदा देवी के प्रधानमंत्री आवास का डोर लेवल तक काम करने के बावजूद मजदूरी भुगतान नहीं किया गया था. यही नहीं दोनों का मस्टर रोल जीरो कर दिया गया था. इससे संबंधित समाचार को क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने ट्वीट कर उपायुक्त गढ़वा को कार्रवाई का निर्देश दिया था.

जांच में शिकायत सही पायी गयी : उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने सोमवार की दोपहर उक्त दोनों लाभुकों के घर पहुंच कर मामले की जांच की तथा जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी. इस मामले में उपयुक्त गढ़वा ने पाया कि ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने मजदूरी भुगतान में लापरवाही बरती है. इसके बाद योजना में नियमानुसार भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. साथ ही दोषी कर्मियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी गढ़वा डीसी ने ट्वीट के माध्यम से दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel