29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी उपस्कर खरीद मामले में जांच कर हो कार्रवाई

फर्जी उपस्कर खरीद मामले में जांच कर हो कार्रवाई

फर्जी उपस्कर खरीद मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग

मुखिया व विद्यालय प्रबंधन समिति ने की बैठक, प्राचार्य का संलिप्तता से इनकार

प्रतिनिधि, खरौंधी

खरौंधी प्रखंड के पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही में फर्जी उपस्कर खरीद मामले में मुखिया मंशा देवी की अध्यक्षता में सोमवार को विद्यालय परिसर में बैठक हुई. इसमें फर्जी क्रय समिति बनाकर तथा जिला शिक्षा कार्यालय को वर्क ऑर्डर देकर घटिया उपस्कर क्रय किये जाने पर चर्चा की गयी. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलूही में कुछ दिन पूर्व केंद्र सरकार ने उपस्कर खरीदने के लिए लगभग 13.50 लाख रुपये आवंटित किया था. विद्यालय के सचिव नसीम अंसारी तथा जिला शिक्षा कार्यालय की मिली भगत से फर्जी क्रय समिति बनाकर वर्क आर्डर देकर घटिया उपष्कर का क्रय किया गया. सचिव नसीम अंसारी ने प्रबंधन समिति के सदस्यों को उपस्कर क्रय से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. हमलोगों को इसकी जानकारी अखबार में प्रकाशित खबर के माध्यम से हुई. विद्यालय में गलत उद्देश्य से क्रय समिति बनाकर और जिला को वर्क आर्डर देकर घटिया उपस्कर का क्रय किया जा रहा है. जो गलत है. इस दौरान बैठक मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक नसीम अंसारी को बुलाया गया. उनसे विद्यालय मे पीएम श्री मद मे खर्च की राशि का ब्योरा मांगा गया. प्रधानाध्यापक ने उपस्कर खरीद में किसी प्रकार की संलिप्तता से इंकार किया. इधर मुखिया मंशा देवी ने कहा कि इस मामले मे जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी, तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जायेगा.

उपस्थित लोग : बैठक में बीडीसी विकास कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, पप्पू सिंह, राजकुमार चंद्रवंशी, चंदन कुमार सिंह, कुंदन भारती अभिजीत सिंह, काजू कनौजिया, राजेश ठाकुर, अहमद रजा, ब्रजेश कुमार राम, अमर शेखर पासवान, रिंकी देवी व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel