18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेफ्टी बेल्ट टूटने से काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत

गुरुवार को एक और पुरा देश अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मना रहा था

प्रतिनिधि, भवनाथपुर

गुरुवार को एक और पुरा देश अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मना रहा था, तो दूसरी तरफ गढ़वा जिला के भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सेल के क्रशिंग प्लांट में मजदूर प्लांट की कटिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान करीब 35 फिट की ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान धीरज कुमार पिता रामप्रवेश साहनी समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना के दरवा गांव निवासी के रूप में किया गया है.

मृतक मजदूर का चचेरे भाई महावीर कुमार ने इस मामले को लेकर भवनाथपुर थाना में कटिंग का काम कर रहे कोलकाता की एनडी एलोए कंपनी तथा मजदूर सप्लायर बिहार निवासी शंकर यादव के खिलाफ आवेदन दिया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. गुरुवार को मजदूर दिवस पर छुट्टी घोषित के दिन भी प्लांट कटिंग का काम कर रही कंपनी एनडी एलोए के मैनेजर द्वारा काम लिया जा रहा था. धीरज कुमार नामक मजदूर करीब 35 फिट ऊपर चढ़ कर कटिंग का काम कर रहा था. बताया गया कि उसका सेफ्टी बेल्ट का हुक टूट गया, इससे मजदूर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन फानन में मौके पर खड़ी सीआइएसएफ की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉ शैलेंद्र कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मजदूर की मौत के पश्चात थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा. मजदूर की मौत के पश्चात उसके साथ चचेरे भाई महावीर कुमार तथा अन्य मजदूर अविनाश कुमार, अमरजीत साहनी, मुकेश साहनी, ने बताया कि ऊपर चढ़ कर कटिंग का काम करने के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट गया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. गढ़वा जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एनडी एलोए कंपनी ने बिना समय गंवाये मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध करायी तथा शव को एंबुलेंस से उसके घर भेजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel