23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुल 15,500 किसानों को बनाना है पैक्स सदस्य, बने सिर्फ 1680

कुल 15,500 किसानों को बनाना है पैक्स सदस्य, बने सिर्फ 1680

गढ़वा.

सहकारिता विभाग की ओर से गढ़वा जिले में 25 अप्रैल से सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 24 मई तक चलेगा. जिले में इस दौरान 15,500 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक सिर्फ 1680 नये किसानों को सदस्य बनाया जा सका है. इसी क्रम में बुधवार को सदस्यता अभियान की जागरूकता को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने चिरौंजिया में बैठक की. बैठक में उन्होंने महिलाओं को पैक्स एवं सदस्यता अभियान के बारे में बताया.

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले बनेंगे सदस्य : नीलम कुमारी ने बताया कि कोई भी किसान जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं, वे 110 रु शुल्क देकर पैक्स का सदस्य बन सकता है. उसे पैक्स अध्यक्ष आदि के चयन में वोटिंग का अधिकार प्राप्त हो जायेगा. यदि संबंधित पंचायत के पैक्स संचालक उसे सदस्य नहीं बनाते हैं, तो बीडीओ या जिला सहकारिता कार्यालय में आवेदन देकर सदस्य बन सकते हैं.

कब कहां लगेगा शिविर : उन्होंने बताया कि 15 मई को जिले के गढ़वा फरठिया पैक्स में फरठिया, उड़सुगी व बेलचंपा पंचायत के किसानों का सदस्यता अभियान को लेकर शिविर लगाया गया है. जबकि इसी दिन मकरी पैक्स में भवनाथपुर के सिंदुरिया व मकरी पैक्स का शिविर लगाया गया है. जबकि 16 मई को रमकंडा पैक्स में रमकंडा, रक्सी व उदयपुर पैक्स, मझिआंव के मोरबे में खरसोता व मोरबे पैक्स, भंडरिया के मदगड़ी-क में बिजका, मदगड़ी-क व पार्ट, नगर उंटारी के गरबांध में गरबांध, जंगीपुर व पाल्हेकला पैक्स, हलिवंता में हलिवंता, कुंबाखूर्द, पुरैनी व विलासपुर पैक्स, 17 मई को गढ़वा के कल्याणपुर में कल्याणपुर, छतरपुर व चिरौंजिया पैक्स, रंका के सेवाडीह में विश्रामपुर, कटरा व सेवाडीह पैक्स, 20 मई को भंडरिया में भंडरिया, जनेवा व करचाली पैक्स, डंडा के भीखही में डंडा, भीखही व छपरदग्गा पैक्स, कांडी के गाड़ा खूर्द मे गाड़ा खूर्द व खरौंधा पैक्स, नगरउंटारी के अहिपुरवा में कुशदंड़ व अहिपुरवा पैक्स की बैठक आयोजित की जायेगी. 22 मई को मझिआंव के करमडीह पैक्स में रामपुर, करमडीह, मझिआंव कला, तलसबरिया, रमना के बहियार कला पैक्स में में बहियार कला, बहियार खूर्द, बुल्का पैक्स तथा 24 मई को गढ़वा के जाटा पैक्स में जाटा पैक्स व ओबरा पैक्स तथा डंडई में खोनेहारा पैक्स, डंडई पैक्स, करके पैक्स तथा लवाही कला पैक्स भवन में शिविर आयोजित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel