30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से डायरिया का प्रकोप बढ़ा

बंशीधर नगर. बढ़ते तापमान व उमस का असर अनुमंडल मुख्यालय में दिखने लगा है. सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में विभिन्न गांवों से लगभग 12 डायरिया मरीज भरती हुए. डायरिया के भरती मरीजों में अधिकतर संख्या महिलाओं का है. इलाज के बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी जाती है. ड्यूटी मे उपस्थित चिकित्सक ने बताया […]

बंशीधर नगर. बढ़ते तापमान व उमस का असर अनुमंडल मुख्यालय में दिखने लगा है. सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में विभिन्न गांवों से लगभग 12 डायरिया मरीज भरती हुए. डायरिया के भरती मरीजों में अधिकतर संख्या महिलाओं का है. इलाज के बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी जाती है. ड्यूटी मे उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि बढ़ते उमस व गरमी के कारण डायरिया मरीज की संख्या देखने को मिल रहा है.
सोमवार को भरती होने वालों में अहिपुरवा ग्राम के दिलीप पांडेय की पत्नी वंदना देवी, विरेंद्र राम की पुत्री स्वाती कुमारी, दहेडि़या ग्राम के तेज पासवान की पत्नी बतो देवी, बहियार ग्राम के अक्षयवर पासवान की पत्नी पुष्पा देवी, हुलहुला ग्राम के उदय राम की पत्नी चंपा देवी, पाल्हे के निमियाडीह टोला के आशीष उरांव के पुत्र धर्मराज कुमार, बंबा ग्राम के असुल हाफिज की पुत्री सबीना खातून, नगरऊंटारी के लक्ष्मण राम की पत्नी पूनम देवी, भवनाथपुर के अरसली ग्राम निवासी राजकुमार की पत्नी पुष्पा देवी, विण्डमगंज के मंजूर अली की पुत्री नजमा खातून का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें