Advertisement
तीन आरोपी को जेल
धुरकी : धुरकी थाना प्रभारी एनके राम ने बाइक चोरी करनेवाले एक गिरोह को परदाफाश करते हुए तीन अपराधी को गुरुवार को गढ़वा जेल भेज दिया और घटना के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि अशरफ अंसारी बेसरी चिनिया के अपने साथी मंजर एकबाल के साथ इंटर साइंस की परीक्षा लिखने धुरकी उच्च विद्यालय […]
धुरकी : धुरकी थाना प्रभारी एनके राम ने बाइक चोरी करनेवाले एक गिरोह को परदाफाश करते हुए तीन अपराधी को गुरुवार को गढ़वा जेल भेज दिया और घटना के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि अशरफ अंसारी बेसरी चिनिया के अपने साथी मंजर एकबाल के साथ इंटर साइंस की परीक्षा लिखने धुरकी उच्च विद्यालय अामीर खां की अपाची बाइक जिसका नंबर (JH 14 D 2608) लेकर आया था.
जो विद्यालय परिसर के बाहर खड़ी कर परीक्षा देने चला गया. इसी बीच बाइक की चोरी हो गयी, जिसकी शिकायत अशरफ ने धुरकी थाने में दर्ज करायी थी. धुरकी पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी सूचना जिले के सभी थाने को दे दी थी.
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चिनिया पुलिस ने चिनिया घाटी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बाइक समेत तीनों अपराधी को पकड़ लिया, जिसकी सूचना मिलने पर धुरकी थाना प्रभारी एनके राम ने घटनास्थल पर से सभी तीनों अपराधी सचिन कुमार सिंह पिता सुनील सिंह व विनय यादव पिता सत्यनारायण यादव दोनों ग्राम गेरुआध सोती थाना मेराल व राजेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू पिता मुंद्रिका ठाकुर ग्राम तसरार डंडई को धुरकी थान लाकर पूछताछ किया, तो तीनों ने बाइक चोर ने स्वीकार करते हुए कहा कि हम लोग बाइक चोरी कर उसकी कलर को चेन्ज कर देते थे. इधर थाना प्रभारी ने 379भावदीए के तहत गढ़वा जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement