Advertisement
चांद मल्टी मीडिया,फ्लॉप नाइन व ओके स्टार अगले चक्र में
गढ़वा : संजीवनी स्वयं सेवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय बालिका उवि के मैदान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजान-8 के तत्ववावधान में खेले गये तीन लीग मैच में चांद मल्टी मीडिया,ओके स्टार व फ्लॉप नाइन की टीम अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच केजीएन झलुआ […]
गढ़वा : संजीवनी स्वयं सेवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय बालिका उवि के मैदान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजान-8 के तत्ववावधान में खेले गये तीन लीग मैच में चांद मल्टी मीडिया,ओके स्टार व फ्लॉप नाइन की टीम अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच केजीएन झलुआ व चांद मल्टी मीडिया के बीच खेला गया, जिसमें चांद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी झलुआ की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर 104 रन ही बना स्की. टीम की ओर से चंदन ने सर्वाधिक 44 रन बनाये.
चंद के रिपु ने चार एक्ट लिये. राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच फ्लॉप नाइन व फ्रेंड्स क्लब सिद्दे के बीच खेला गया. इसमें फ्लॉप नाइन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये. जिसमें कौशल सिंह ने सर्वाधिक 83 रनों की शानदार पारी खेली.
जवाबी पारी खेलने उतरी फ्रेंड्स की टीम 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी. फ्लॉप नाइन के कौशल सिंह को अतिथियों ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
तीसरा मैच ओके स्टार व बंशीधर नगर की टीम के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बंशीधर की टीम 11.4ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी ओके स्टार ने आठ ओवर में चार विकेट खोकर मैच जीत लिये. इस अवसर पर अमरेंद्र सिन्हा, बबन पांडेय, शिवाजी श्रीवास्तव, एनबी शुक्ला, आशीष मित्रा, अमित गुप्ता, फारुख, विवेक पांडेय, प्रिंस खान,संतोष कश्यप,राहुल तिवारी, रवि कुमार, विकास केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement