14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से चल रहा विवाद सुलझा

जिला रौनियार समाज की बैठक में लिया गया निर्णय गढ़वा : जिला रौनियार समाज की बैठक रविवार को आर्य समाज स्कूल के प्रांगण में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर चर्चा की गयी़ साथ ही समाज के लोगों द्वारा एक दंपती में पिछले […]

जिला रौनियार समाज की बैठक में लिया गया निर्णय

गढ़वा : जिला रौनियार समाज की बैठक रविवार को आर्य समाज स्कूल के प्रांगण में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर चर्चा की गयी़ साथ ही समाज के लोगों द्वारा एक दंपती में पिछले तीन वर्ष से चल रहे विवाद को सुलझाया गया तथा पिछले तीन साल से अगल रह रहे पति-पत्नी एक हुए. समाचार के अनुसार डंडइ प्रखंड के लवाही गांव निवासी देसाई साह ने अपनी पुत्री सरोज देवी की शादी वर्ष 2013 में रंका प्रखंड के कुदुरुम गांव निवासी स्वारथ साह के पुत्र अजय साह के साथ किया था़ शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद उत्पन्न हो गया और मामला न्यायालय तक पहुंच गया़
पिछले तीन वर्ष से पति-पत्नी अलग रह रहे थे़ यह मामला फैमिली कोर्ट में लंबित है़ इधर दोनों पक्षों द्वारा जिला रौनियार समाज का आवेदन देकर मामले को सुलझाने का आग्रह किया था, जिसके आलोक में नौ अप्रैल को जिला कमेटी के बैठक में दोनों पक्षों के मामले को सुना गया और उसका निबटारा किया गया़ इस दौरान कहा गया कि जिला कमेटी द्वारा चाह महीने तक उनकी निगरानी में रखा जायेगा़, जिसका खर्च समाज द्वारा उठाया जायेगा़ चार महीने तक अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो, पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए भेज दिया जायेगा़
समाज द्वारा लिये गये इस निर्णय को दोनों पक्षों ने स्वीकार किया़ इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में वैसे मामले जो समाज के हित के लिए आयेगा, उसे निष्पक्ष रूप से आपस में बैठकर सुलझा लिया जायेगा़ साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को संगठित होने की अपील की़ मौके पर जिला सचिव उदय प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महासचिव उपकार प्रसाद गुप्ता, महामंत्री दामोदर प्रसाद गुप्ता, धुरकी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, संतोष प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, श्याम सुन्दर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग समाज के मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें