रमना : प्रखंड के झुरहा गांव निवासी ज्वाला बियार (55 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया़ इसकी जानकारी मिलने के बाद समाज सेवी मुन्ना प्रसाद ने मृतक के घर जाकर उनके परिजनों को आर्थिक मदद की. विदित हो की चार माह पूर्व मृतक के बड़े भाई प्यारी बियार की मौत हो गयी थी. मौके पर मानिक पासवान, रामजन्म राम, जितेंद पाठक, उमाशंकर यादव, सूर्यदेव राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
वहीं सिलीदाग गांव निवासी संतोष बैठा (35 वर्ष ) के आकस्मिक निधन के बाद स्थानीय समाजसेवी सह मुखिया पति राजा सिंह, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने उनके घर जाकर ढांढ़स बांधते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया़ विदित हो की गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप कमांडर पलटने से संतोष की मौत हो गयी थी़ मौके पर रामा राम, छोटू सिंह, बनारसी ठाकुर, श्याम बिहारी राम, पवन मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे.