Advertisement
सनातन वैदिक नववर्ष समारोह का आयोजन
गढ़वा : पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पतंजलि परिवार गढ़वा जिला इकाई द्वारा बुधवार को शहर के सोनुपरवा स्थित तपोभूमि निमिया स्थान में सनातन वैदिक नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया़ पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया़ वैदिक नववर्ष पतंजलि परिवार गढ़वा […]
गढ़वा : पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पतंजलि परिवार गढ़वा जिला इकाई द्वारा बुधवार को शहर के सोनुपरवा स्थित तपोभूमि निमिया स्थान में सनातन वैदिक नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया़
पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया़ वैदिक नववर्ष पतंजलि परिवार गढ़वा के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया़ साथ ही संकल्प लिया कि सभी भारतीय संस्कृति की तरह जीवन को अपनायेंगे़ वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमारी देश की पहचान है़ वहीं पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित योग शिविर में योग गुरु अरुण मिश्रा उर्फ फलाहारी बाबा द्वारा विभिन्न योग एवं प्रणायाम के बारे में बताया और करवाया गया़ उन्होंने कहा कि ब्रम्हमुहूर्त में परमपिता परमेश्वर को ध्यान और धरती मां व भारत मां को नियमित प्रणाम करें. योग से बहुत फायदा है़ इधर, नववर्ष के बारे में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग के सभी लोग मिलकर निरंतर प्रयास कर सभी को योग करायें. नियमित योग से रोगों से मुक्ति मिलेगी, तभी भारत स्वाभिमान बनेगा़ उन्होंने महिलाओं से अपील की कि बच्चे का जन्मदिन भारतीय संस्कृति के तहत मनायें.
जन्मदिन में दीपक को बुझाकर नहीं दीपक को जलाकर और कथा पूजन कर जन्मदिन मनायें. इस अवसर पर पूर्णकालिक योग शिक्षक लव अग्रहरी, योग शिक्षक उतम कुमार जायसवाल, सहायक शिक्षक पिंटू प्राजापति, डॉ अभिनीत विश्वास, नितिन कुमार, पीयूष केसरी, मुन्ना प्रसाद, पिंटू केसरी, मिलन सोनी, जया देवी, रानी केसरी, अनुप गुप्ता, शिवलती देवी, सुनीता देवी, कृष्णा केसरी, अभय चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement