23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुनवाई में गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर

भवनाथपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत पंचायत स्तरीय अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पंडरिया पंचायत अंतर्गत सरैया गांव स्थित प्रावि के प्रांगण में किया गया. जनसुनवाई के दौरान मनरेगा योजनाओं की किये गये सामाजिक अंकेक्षण में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. इस दौरान पंचायत के धनीमंडरा गांव […]

भवनाथपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत पंचायत स्तरीय अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पंडरिया पंचायत अंतर्गत सरैया गांव स्थित प्रावि के प्रांगण में किया गया. जनसुनवाई के दौरान मनरेगा योजनाओं की किये गये सामाजिक अंकेक्षण में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. इस दौरान पंचायत के धनीमंडरा गांव में ढोढ़वा बांध निर्माण मजदूरों के बजाए जेसीबी मशीन से स्थल पर कार्य कराकर, फर्जी मास्टर रॉल तैयार कर 3.64 लाख की फर्जी निकासी करने की पुष्टि हुई.
वहीं इस योजना की मेठ चिंता देवी के संज्ञान में भी उक्त योजना की जानकारी नहीं होने के बावजूद गलत तरीके से सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी, इसकी पुष्टि जनसुनवाई में उपस्थित स्वयं चिंता देवी ने की. वहीं इसी गांव के खाता 25 प्लॉट 299 पर तालाब निर्माण में थोड़ा-बहुत कार्य कराकर 3.38 लाख की निकासी मेठ रूबी कुमारी के हस्ताक्षर से किये जाने का मामला सामने आया. गरदा के अजान टीकर बांध निर्माण में महज पांच सौ मानव दिवस कार्य कराकर 5.98 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गयी है.
इसी तरह योजना संख्या- तीन 2015-16 अंतर्गत लालेश्वर साह के घर से लेकर रफीक मियां के घर तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण में जेसीबी मशीन से काम कराने तथा दस्तावेज में सही जानकारी उपलब्ध नहीं होने के बावजूद फर्जी तरीके से मेठ लाल मोहम्मद अंसारी के हस्ताक्षर से फर्जी 1.43 लाख रुपये निकाल लिये गये. हालांकि उक्त योजना के गलत क्रियान्वयन होने के मद्देनजर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी अधिकारी और सवेदक के सांठ-गांठ से स्थल पर मनमानी तरीके से कार्य कराकर योजना की पैसा की फर्जी निकासी की गयी, जबकि मोजाहीदीन मियां ने अपने खेत में 35 फीट की जगह 20 फीट तक ही कूप का निर्माण कर 96 हजार रुपये की निकासी किये जाने सहिंत कई मामले आये.
अंकेक्षण टीम के शिव प्रसाद, विनीता पूर्ति, रमेश कुमार महतो, अनूप कुमार, बालदेव कुमार सिंह, मनोरमा कुमारी, जिपस प्रतिनिधि अनुप कुमार गुप्ता, मुखिया ललिता देवी, सर्वेश पासवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें