Advertisement
हुनरवाले बेरोजगार नहीं रहते
गढ़वा : शहर के किडजी विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया़ मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा सीजेएम दिनेश कुमार मिश्रा, डीइओ बालेश्वर सहनी व एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया़ इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया […]
गढ़वा : शहर के किडजी विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया़ मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा सीजेएम दिनेश कुमार मिश्रा, डीइओ बालेश्वर सहनी व एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया़
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया़ इसमें फ्लूट डेकोरेशन प्रतियोगिता में अरना आनंद, अथर्व तिवारी व अयोम प्रकाश को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया़
वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम केसरी को प्रथम, अरना आनंद को द्वितीय तथा सृंजनल केसरी व वंशिका को तृतीय, डायलॉग प्रतियोगिता में अर्जित गोस्वामी को प्रथम, अथर्व तिवारी को द्वितीय तथा अर्णव तिवारी को तृतीय, मटका डेकोरेशन प्रतियोगिता में अदविका केसरी को प्रथम, अरना आनंद को द्वितीय तथा अन्या कुमारी को तृतीय, कलरफूल टिफिन प्रतियोगिता में निरमया सिंह को प्रथम, अरना आनंद को द्वतीय तथा प्रथम केसरी व आर्ची गुप्ता को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया़
इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जीएजेएम दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ हाथों में हुनर होना आवश्यक है़ जिनके हाथों में हुनर होता है, वह कभी बेरोजगार नहीं हो सकता़ उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की़ जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन सूना रहता है़ इसलिए बच्चों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए़
एसडीपीओ समीर तिर्की ने कहा कि बच्चों को उस तरह की शिक्षा देनी चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो़ कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडेय ने की़ इस अवसर पर टीएफडीएम कंपनी मुंबई के हिमांशु भटनागर, विद्यालय के निदेशक सुप्रित केसरी, प्राचार्य प्रियंका गुप्ता, सहायक निदेशक विपिन केसरी, शिक्षिका सारिका केसरी, अनामिका कुमारी, श्वेता कुमारी, रुखसार परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement