Advertisement
बीडीएस की छात्रा ने की आत्महत्या
गढ़वा : गढ़वा के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी (21) ने सोमवार को छात्रावास के कमरा नंबर-18 में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. क्लास करने के बाद कमरे में आयी सोनाली की सहेलियों ने उसे दुपट्टे के सहारे लटका पाया. इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी. […]
गढ़वा : गढ़वा के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली कुमारी (21) ने सोमवार को छात्रावास के कमरा नंबर-18 में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. क्लास करने के बाद कमरे में आयी सोनाली की सहेलियों ने उसे दुपट्टे के सहारे लटका पाया. इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी.
इसके बाद पुलिस और घरवालों को जानकारी दी गयी. गढ़वा एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने कॉलेज पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. सोनाली कुमारी बोकारो के चास निवासी अशोक कुमार की बेटी थी. वनांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस सत्र 2016-20 की छात्रा थी.
नवंबर 2016 से कॉलेज के छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस को सोनाली का सुसाइडल नोट मिला है. इसमें उसने अपने रूम पार्टनर से शव को उसके घर भिजवा देने का निवेदन किया है. सुसाइडल नोट में अपने माता-पिता से क्षमा मांगते हुए कहा है कि दुनिया स्वार्थी है़ वह इस दुनिया में बिलकुल अकेली है, इसीलिए यह कदम उठा रही हूं.
पेट दर्द की शिकायत कर नहीं गयी थी कॉलेज : सोनाली की रूम मेट जूही तिवारी व प्रतिमा टोप्पो ने बताया : सोनाली सुबह दस बजे क्लास करने नहीं गयी. उसने कहा कि पेट दर्द कर रहा है और वह रूम में ही सो गयी. दोपहर डेढ़ बजे लंच के लिये वे लोग कमरे में आये, तो अंदर से बंद पाया. जोर से धक्का दिया तो कमरा खुल गया. कमरे में सोनाली को मृत पड़ा देख वे चिल्लाने लगीं और दौड़ते हुए नीचे जाकर अन्य लोगों को घटना की सूचना दी.
तनाव में रहती थी सोनाली : सोनाली के कमरे में मेदिनीनगर की जूही तिवारी, रांची की प्रतिमा टोप्पो, भागलपुर की रितू भी रहती है. रितू इस समय छुट्टी में गांव गयी है. बाकी सहेलियों ने बताया कि सोनाली देर रात तक पढ़ती थी. वह पढ़ने में काफी तेज थी. लेकिन अक्सर तनाव में रहती थी़
मैं कुछ काम से गढ़वा कोर्ट गया था़ इसी दौरान एक कर्मचारी ने मोबाइल पर घटना की सूचना दी़ मुझे घटना पर काफी दुख है. मेरे कॉलेज परिसर में अबतक इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी़
दिनेश प्रसाद सिंह, चेयरमैन, वनांचल डेंटल कॉलेज
मामले की जांच की जा रही है़ जांच के बाद ही छात्रा के आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
समीर कुमार तिर्की, एसडीपीओ, गढ़वा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement