Advertisement
नया बनाया नहीं,जीर्णोद्धार कर निकाल ली पूरी राशि
बरडीहा प्रखंड के आदर गांव में मनरेगा कार्य में अनियमितता मझिआंव : बरडीहा प्रखंड के आदर गांव में मनरेगा से 100 वर्ष पुराने बांध का नवनिर्माण दिखाकर 6.2 लाख रुपये निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इसमें पंचायत के मुखिया पति लेवाटांड़ गांव की एक अनुसूचित जनजाति के महिला को सरकारी […]
बरडीहा प्रखंड के आदर गांव में मनरेगा कार्य में अनियमितता
मझिआंव : बरडीहा प्रखंड के आदर गांव में मनरेगा से 100 वर्ष पुराने बांध का नवनिर्माण दिखाकर 6.2 लाख रुपये निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इसमें पंचायत के मुखिया पति लेवाटांड़ गांव की एक अनुसूचित जनजाति के महिला को सरकारी मेठ बनाकर उसको ढाल बनाने का आरोप है़ सरकारी मेठ लेवाटांड़ गांव की दिनेश उरांव की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि आदर पंचायत के मुखिया पति सुदामा चौधरी ने उनके पति दिनेश उरांव के नाम से उसके खेत के पास बांध निर्माण कार्य देखरेख के लिए मेठ बनाया है़
उसके पति रोजगार के लिए दूसरे राज्य में काम करने गये हैं. मेठ के मुताबिक यह कितनी राशि का कार्य है और पूरा हुआ या नहीं, वह नहीं जानती़ उसने बताया कि इस कार्य में कुल 75 मजदूर लगे हैं, जिन्हें मुखिया पति द्वारा उनके घर जाकर मजदूरी का भुगतान किया जाता था़ मेठ ने यह भी बताया कि यह पहले का बना बांध है़
इसमें मजदूर लगाकर बांध पर मिट्टी डलवाकर सिर्फ इसका जीर्णोद्धार किया गया है़ इधर मेठ के परिवार के ही राजनाथ उरांव, रामकली देवी, जगन्नाथ उरांव, शंकर उरांव आदि ने बताया कि उनके पूर्वज लगभग 100 साल पहले इस बांध को खेती के लिए बांधे थे, क्योंकि इसमें पहाड़ से पानी आता है़
लेकिन बांध की मरम्मत के बाद इसमें तीन स्थान पर ह्यूम पाइप लगाने के कारण बांध टूट गया़ उन्होंने कहा कि इस कार्य से संबंधित जिला से कागजात निकालने के बाद उन लोगों को पता चला कि इस पुराने बांध की मरम्मत की योजना के बजाय मुखिया पति ने निर्माण दिखा कर छह लाख रुपये की निकासी कर ली है़ उन्होंने कहा कि उनलोगों ने मेठ सुषमा देवी के बयान का सीडी बनाया है़ जिसे जांच के लिए अधिकारियों को दिया जायेगा़
जांच कर कार्रवाई की जायेगी: इस संबंध में बरडीहा बीडीओ सह सीओ सुदर्शन मुर्मू ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी़ जांच में आरोप सही पाये जाने पर इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर राशि की रिकवरी की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement