Advertisement
पीएम आवास योजना को लेकर कर्मी प्रतिनियुक्त
नगरऊंटारी : प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह की सफलता को लेकर बीडीअो मुरली यादव ने पंचायतवार कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया है. उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि इस दौरान लाभुकों का पंजीकरण जियो टैगिंग स्वीकृति, ले आउट व नींव खुदाई का कार्य किया जायेगा. जिससे की यथाशीघ्र आवास निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके. […]
नगरऊंटारी : प्रधानमंत्री आवास योजना सप्ताह की सफलता को लेकर बीडीअो मुरली यादव ने पंचायतवार कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया है.
उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि इस दौरान लाभुकों का पंजीकरण जियो टैगिंग स्वीकृति, ले आउट व नींव खुदाई का कार्य किया जायेगा. जिससे की यथाशीघ्र आवास निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके. बीडीओ ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को पांच फरवरी तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
प्रतिनियुक्त कर्मियों में भोजपुर पंचायत के लिए रोजगार सेवक प्रभास पांडेय कनीय अभियंता संजय मुंडा, लाभुकों को प्रशिक्षण के लिए जनसेवक चंचल प्रवीण व पंचायत सचिव महाराज राम को चितविश्राम पंचायत में रोजगार सेवक गुलाब राम कनीय अभियंता संजय मुंडा, गरबांध पंचायत के लिए रोजगार सेवक प्रभात पांडेय, कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय, पंचायत सचिव विरेंद्र सिंह हलिवंता कला पंचायत के लिए रोजगार सेवक किशोर कुमार कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय, पंचायत सचिव सुनेश्वर बैठा, कुशडंड़ पंचायत के लिए रोजगार सेवक रीना कुमारी कनीय अभियंता विकास कुमार, पंचायत सचिव विरेंद्र सिंह नरही पंचायत के लिए रोजगार सेवक प्रभात पांडेय कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय, जनसेवक रवींद्र कुमार पिपरडीह पंचायत के लिए रोजगार सेवक किशोर कुमार कनीय अभियंता संजय मुंडा जनसेवक ममता लता, विलासपुर पंचायत के लिए रोजगार सेवक रोहित शुक्ला, कनीय अभियंता विकास कुमार पंचायत सचिव सुनेश्वर बैठा, हुलहुला खुर्द पंचायत के लिए रोजगार सेवक जयराम कनीय अभियंता संजय मुंडा पंचायत सचिव कामाख्या नारायण पाठक, कधवन पंचायत के लिए रोजगार सेवक प्रभास पांडेय कनीय अभियंता विकास कुमार पंचायत सचिव राजकेश्वर राम तथा कोलझिंकी पंचायत के लिए रोजगार सेवक जयराम कनीय अभियंता विकास कुमार व पंचायत सचिव महराज राम का नाम शामिल है. बीडीओ ने सभी मुखिया को उक्त कार्य काे सफल बनाने के लिए प्रतिनियुक्तकर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण समय व सहयोग देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement