Advertisement
लूटे गये ट्रक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
29 जनवरी की सुबह बूढ़ापरास के पास से हल्दी लदा ट्रक को अगवा किया था अपराधियों ने रोहतास से बरामद किया गया ट्रक रंका : रंका थाना के बूढ़ा परास से 29 जनवरी को तीन अपराधियों द्वारा लूटे गये ट्रक को पुलिस ने बिहार के रोहतास से बरामद कर लिया है़ साथ ही इस लूटकांड […]
29 जनवरी की सुबह बूढ़ापरास के पास से हल्दी लदा ट्रक को अगवा किया था अपराधियों ने
रोहतास से बरामद किया गया ट्रक
रंका : रंका थाना के बूढ़ा परास से 29 जनवरी को तीन अपराधियों द्वारा लूटे गये ट्रक को पुलिस ने बिहार के रोहतास से बरामद कर लिया है़ साथ ही इस लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है़ थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी ट्रक को लेकर रोहतास गये हुए थे़
ट्रक में हल्दी लोड था़ अपराधी ट्रक पर लोड हल्दी को बेचने के लिये व्यवसायी के पास गये़ व्यवसायी ने हल्दी के कागजात की मांग की़ इसी बीच रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, पुलिस बल के साथ वहां पहुंच चुके थे़ पुलिस ने वहां उपस्थित तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र चौधरी, शुभम शर्मा एवं प्रदीप कुमार शामिल हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि सरगना सोनु सागर व दो अन्य अभी भी उनके पकड़ में नहीं आ पाये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी जितेंद्र चौधरी लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठा था.
उसी के मोबाइल नंबर के आधार पर सभी पकड़े गये हैं. विदित हो कि पिछले 29 जनवरी की सुबह हल्दी लेकर आ रहे ट्रक को बूढ़ा परास के पास इन अपराधियों ने रोक लिया. चालक सुरेंद्र पाल के साथ मारपीट करते हुए उसका हाथ-पैर बांध दिया और एक स्विफ्ट डिजायर कार से अगवा कर चालक को पड़वा मोड़ के पास ले जाकर छोड़ दिया़ थाना प्रभारी ने बताया कि जितेंद्र चौधरी ट्रक में अंबिकापुर से ही डेहरी चलने की बात कहकर ट्रक पर सवार हुआ था़
रंका थाना क्षेत्र के भंवरी लाईन होटल के पास रात में जितेंद्र चौधरी एवं चालक ने भोजन किया़ रविवार की सुबह जितेंद्र के पांच साथी बूढ़ापरास के पास कार लेकर पहुंचे और ट्रक अगवा कर रोहतास लेकर चले गये थे़ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement