18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंखों से बढ़ कर दुनिया में कुछ भी नहीं : डीडीसी

लायंस विशाल के मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर का उदघाटन प्रतिदिन 60 मरीजों का होगा ऑपरेशन जेपीएम रोटरी आइ हॉस्पिटल कटक की चिकित्सीय टीम कर रही है ऑपरेशन गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के बैनर तले स्थानीय सदर अस्पताल में शुक्रवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन किया गया़ शिविर का उदघाटन मुख्य […]

लायंस विशाल के मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर का उदघाटन
प्रतिदिन 60 मरीजों का होगा ऑपरेशन
जेपीएम रोटरी आइ हॉस्पिटल कटक की चिकित्सीय टीम कर रही है ऑपरेशन
गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के बैनर तले स्थानीय सदर अस्पताल में शुक्रवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उदघाटन किया गया़ शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने किया़ इस अवसर पर डीडीसी श्री प्रसाद ने कहा कि आंख से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है़ रोगियों को आंख प्रदान करना लायंस विशाल का यह सबसे बड़ा समाज सेवा का कार्य है़ उन्होंने लायंस विशाल के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रशासन हमेशा मदद के लिए तैयार है़
इस मौके पर नप अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि लायंस विशाल का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है़ आंख से बढ़ कर शरीर का कोई अंग नहीं होता़ दूर-दराज से आये गरीब-असहायों को आंख देना पुनीत कार्य है़ आइएमएम के जिलाध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी ने कहा कि लायंस क्लब यह काम पिछले 35 वर्ष से करते आ रहा है़ क्लब का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा़ प्रभारी सीएस डॉ बिंदेश्वरी रजक ने कहा कि नेत्र ऑपरेशन महत्वपूर्ण कार्य है़
शिविर में अस्पताल की ओर से अच्छी से अच्छी सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा़ इस मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ जेपी सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमके रजक, लायंस विशाल के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद एवं थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने भी विचार व्यक्त किये़ उदघाटन समारोह में लायंस के सतीश प्रसाद गुप्ता, रघुवीर प्रसाद, डॉ यूएन वर्णवाल, अनिल शर्मा, नंदलाल प्रसाद, दयाशंकर गुप्ता, संजय सोनी, कंचन कुमार साहू, जायंट्स इंटरनेशनल के विजय कुमार केसरी, नंद कुमार गुप्ता, लायंस ग्रीन के अध्यक्ष अमित कश्यप, नीरज कुमार, डॉ अभिनीत विश्वास, संतोष कश्यप, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रघुवीर प्रसाद ने किया़
कटक की टीम करेगी ऑपरेशन
मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में ओड़िसा के जेपीएम रोटरी आइ हॉस्पिटल कटक से आयी 16 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम सेवा दे रही है़ इसमें डॉ एन देवत्तो दास, डॉ सरोज त्रिपाठी, नरेंद्र साहू, संजीव महापात्रा, जजाति केसरी दास, मीरा नायक, बबिता शेट्ठी, अरूंधति पाल, सुभाषिस दास, सुचित्रा कुटिया, खगेश्वर बेहरा आदि शामिल हैं. लायंस अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने बताया कि चिकित्सकों की टीम प्रतिदिन 60 मरीजों का ऑपरेशन करेगी़ लायंस विशाल ने तीन जनवरी तक चलनेवाले इस शिविर में 900 मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel