Advertisement
बंद रहा उत्क्रमित प्रावि हरिजन टोला, बच्चे परेशान
डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक िवद्यालय हरिजन टोला बुधवार को बंद रहा. विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने ताला बंद देख कर वापस लौट गये. इसके कारण बच्चों को पढ़ाई के बदले बकरी चराते देखा गया. ग्रामीण रीना देवी एवं मंटू राम ने विद्यालय के शिक्षक अवकाश कुमार पर मनमाने तरीके से विद्यालय चलाने का […]
डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक िवद्यालय हरिजन टोला बुधवार को बंद रहा. विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने ताला बंद देख कर वापस लौट गये. इसके कारण बच्चों को पढ़ाई के बदले बकरी चराते देखा गया. ग्रामीण रीना देवी एवं मंटू राम ने विद्यालय के शिक्षक अवकाश कुमार पर मनमाने तरीके से विद्यालय चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अवकाश राम कब आते हैं कब नहीं, इसका कोई ठिकाना नहीं रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि अवकाश राम विद्यालय में आने के बाद भी बच्चों को पढ़ाने के बजाय अखबार पढ़ कर समय गुजार देते हैं.
विद्यालय में पढ़ाई नहीं होने के कारण कक्षा तीन व चार के बच्चे भी हिंदी पढ़ना नहीं जानते़ इस संबंध में प्रधानाध्यापक अवकाश कुमार ने बताया कि बुधवार को गढ़वा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव का सम्मेलन है़ इसके कारण वे विद्यालय बंद रखे हैं. वे शिक्षा विभाग के इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए गढ़वा आये हुए हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement