Advertisement
रघुवर सरकार कुठाराघात कर रही है
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा के पूर्व प्रत्याशी ने की प्रेसवार्ता गढ़वा : झारखंड में अराजकता की स्थिति बनी हुई है,सरकार तानाशाही के बल पर आदिवासी समुदाय के ऊपर कुठाराघात पूरे राज्य को उद्वेलित किया है, जिसे झारखुड मुक्ति मोरचा किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह […]
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा के पूर्व प्रत्याशी ने की प्रेसवार्ता
गढ़वा : झारखंड में अराजकता की स्थिति बनी हुई है,सरकार तानाशाही के बल पर आदिवासी समुदाय के ऊपर कुठाराघात पूरे राज्य को उद्वेलित किया है, जिसे झारखुड मुक्ति मोरचा किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही़
उन्होंने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने अलोकतांत्रिक तरीके से जो विधेयक सदन में प्रस्तुत किया, वह जनमानस के विपरीत है़ इसके लिए सर्वदलीय बैठक व सदन में चर्चा कराना चाहिए था, उसका बाद यह विधेयक लाया जाता तो ऐसी स्थिति नहीं होती़ दो मिनट में 8-8 बिल सदन में प्रस्तुत करने का अब तक का यह पहला मामला है़
यह सोची समझी साजिश के तहत आदिवासियों को यहां से विस्थापित करने व बाहरी पूंजीपतियों को यहां की जल, जंगल व जमीन सौंपने की साजिश है़ श्री ठाकुर ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व झारखंड में आदिवासियों की आबादी 38 प्रतिशत थी़, जबकि अभी घटकर 26 प्रतिशत पर आ गया है़ जिन उद्देश्यों को अलग झारखंड राज्य का गठन किया गया था, उसे भाजपा के लोगों ने ताक पर रखकर राज्य को गिरवी रखने का काम किया है़
नोटबंदी से गरीब-गुरबे की परेशानी बढ़ी है़ अमीरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है़ गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ की योजना हेमंत सरकार की देन है़ नया योजना में सिर्फ कल्याणपुर दानरो नदी पर पुल ही रघुवर दास की उपलब्धि है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा के विधायक बुनियादी सुविधाओं से जनता का ध्यान हटाकर उन्हें दिगभ्रमित कर रहे हैं.राज्य सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है़ सिर्फ लोक-लुभावन बाते हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार में दम है तो जनमत संग्रह करा ले, उनका हश्र सामने आ जायेगा़ प्रेसवार्ता में परेश कुमार तिवारी, मनोज ठाकुर, कन्हैया चौबे, तनवीर आलम एवं मिथिलेश झा उपस्थित थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement