Advertisement
नशे से बरबाद होता है घर व समाज : रश्मि सिन्हा
गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ को नशामुक्त बनाने का अभियान नशामुक्त गांव के निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद ने निकाली जागरूकता सह चेतावनी रैली गढ़वा : शहर के सहिजना वार्ड नंबर नौ में रविवार को वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर मुहल्ले के लोगों ने रैली निकाली़ इसकी शुरुआत […]
गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ को नशामुक्त बनाने का अभियान
नशामुक्त गांव के निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद ने निकाली जागरूकता सह चेतावनी रैली
गढ़वा : शहर के सहिजना वार्ड नंबर नौ में रविवार को वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा के नेतृत्व में शराबबंदी को लेकर मुहल्ले के लोगों ने रैली निकाली़ इसकी शुरुआत सहिजना छठ घाट से की गयी, जो वार्ड के सभी गली व मुहल्लों का भ्रमण किया़ इस दौरान वार्ड पार्षद रश्मि सिन्हा ने कहा कि सहिजना में कुछ लोगों द्वारा अपने घर, गुमटी व दुकान में तथा नवनीत होटल के आसपास अवैध रूप से बेचे व पिलाये जा रहे शराब के कारण वार्ड के बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है़ साथ ही इस मार्ग से महिलाओं का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है़
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि इन परेशानियों को देखते हुए वार्ड के लोगों के सहयोग से जागरूकता सह चेतावनी रैली निकाली गयी है़ इस रैली के माध्यम से होटल व दुकानों में बेचे जा रहे शराब को बंद करने व शराब का सेवन करके हंगामा करने, शराब पीकर घर में मारपीट करने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी है़ इसके बावजूद अगर इस पर अमल नहीं होता है, तो वैसे लोगों को चिह्नित कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि शराब से घर, परिवार व समाज प्रभावित होता है़ वार्डवासियों के सहयोग से ही इस वार्ड में शराबबंदी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जा चुका है़ उनके इस अभियान में शहर के बुद्धिजीवी, छात्र, नौजवान व व्यवसायियों द्वारा अपार समर्थन मिल रहा है़
सभी ने सहिजना को पूर्ण रूप से नशामुक्त वार्ड व ग्राम बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही है़ उन्होंने कहा कि नशा भले ही परिवार का एक व्यक्ति करता है, लेकिन इसका कुप्रभाव परिवार के सभी सदस्यों पर तथा उनके आसपास रहनेवाले लोगों पर पड़ता है़ नशा और खुशहाली दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हैं. इसलिये हम सभी को अच्छा समाज व परिवार का निर्माण करना है, तो नशा का सेवन करने से बचना होगा़ रैली में पूर्व वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता जितेंद्र सिन्हा, अजीत सिन्हा, पिंटू बाबा, सत्यनारायण सिन्हा, नरेंद्र राम, वार्ड नंबर आठ के प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, जितेंद्र कुमार, शशिकांत चौधरी, सरोज देवी, शीला देवी, गीता देवी, ममता देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, दुर्गावती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement