10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वार्डों में 30.53 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

पीसीसी सड़क व नाली निर्माण का किया गया शिलान्यास गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के पांच वार्डों में रविवार को पीसीसी सड़क व नाली का शिलान्यास अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व पूजा-पाठ करके किया़ वार्ड नंबर 13 में राजेश गुप्ता को घर से सरस्वती नदी […]

पीसीसी सड़क व नाली निर्माण का किया गया शिलान्यास
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के पांच वार्डों में रविवार को पीसीसी सड़क व नाली का शिलान्यास अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व पूजा-पाठ करके किया़
वार्ड नंबर 13 में राजेश गुप्ता को घर से सरस्वती नदी तक 2.89 लाख की लागत से बननेवाले आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास अध्यक्ष पिंकी केसरी, वार्ड पार्षद पूनमचंद्र कांस्यकार व इस्लाम कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया़ वार्ड नंबर 14 में छन्नु कुरैशी के घर से सरस्वती नदी तक 9.93 लाख की लागत से पुल के गॉर्डवाल का निर्माण का शिलान्यास किया गया़ इसके बनने से सुतरी पट्टी, नमक पट्टी, लोहा पट्टी, पुरानी बाजार, सब्जी बाजार के लोग सीधे बस स्टैंड जा सकेंगे़ वार्ड नंबर 20 में नौ लाख 94 हजार की लागत से सीता महतो के भंडार से बबलू महतो के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया़ वार्ड नंबर 17 में दयानंद महतो के घर से पारस पाल के घर तक व मनोज महतो के घर से रामानंद साव के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया़ वहीं वार्ड नंबर एक में नजरू के दुकान से मेन रोड मझिआंव तीनमुहान तक 7.68 लाख की लागत से नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया़
इस अवसर पर संजय ठाकुर, मनोज केसरी, राजेश गुप्ता, सुशील केसरी, अजय केसरी, चंदन जायसवाल, कौशल्या देवी, कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव, सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड पार्षद सोनी गुप्ता, विनोद गुप्ता, संजय कुशवाहा, पारस पाल, भरत पाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, सुनील केसरी, अविनाश कमलापुरी, मंटू मालाकार, राहुल कुमार, वार्ड पार्षद सहनयारा खातून सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें