14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल में धूमधाम से मना दशहरा

नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में दशहरा व दुर्गापूजा समारोह हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मंगलवार को दशहरा का त्योहार मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा बंशीधर मंदिर, पंचमुखी शिवमंदिर सहित सभी पूजा पंडालों में बड़ी संख्या […]

नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में दशहरा व दुर्गापूजा समारोह हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
मंगलवार को दशहरा का त्योहार मनाया गया. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा बंशीधर मंदिर, पंचमुखी शिवमंदिर सहित सभी पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुअों ने पूजा-अर्चना की. पूजा पंडालों से लगातार हो रहे भक्ति गीतों के प्रसारण से सारा वातावरण भक्तिमय हो रहा था. अनुमंडल मुख्यालय में अंबालाल पटेल बालिका उवि परिसर में नवयुवक क्लब ने पंडाल बनाया था.
सब्जी बाजार परिसर में जय भामासाह क्लब, बाबा बंशीधर मंदिर परिसर में फ्रेंड्स रॉक ग्रुप, अहिपुरवा में आदर्श युवक संघ, ट्रोमा सेंटर के निकट दुर्गापूजा समिति ने आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया था. ट्रोमा सेंटर के निकट दुर्गा पूजा समिति ने कोलकाता का हनुमान मंदिर का प्रारूप बनाया था, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र था. पूजा पंडाल में स्वच्छता मिशन का स्लोगन जगह-जगह लगाया गया था. पूजा समिति के सदस्य पूजा पंडाल को स्वच्छ बनाये रखने के प्रति सजग दिख रहे थे.
अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय जलाशयों में किया गया. अनुमंडल मुख्यालय ने विभिन्न पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन से पूर्व नगर भ्रमण के समय बज रहे भक्तिगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें