Advertisement
करबला दूर है, जाना जरूर है…
सभी अखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया गढ़वा : हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जानेवाला मुहर्रम गढ़वा जिले में संपन्न हुआ़ इस अवसर पर मुस्लमानों ने ताजिया, सिपड़ व अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाये जा रहे थे़ सभी ताजिये का […]
सभी अखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया
गढ़वा : हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जानेवाला मुहर्रम गढ़वा जिले में संपन्न हुआ़ इस अवसर पर मुस्लमानों ने ताजिया, सिपड़ व अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया़ जुलूस के दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाये जा रहे थे़ सभी ताजिये का पहलाम स्थानीय करबला में देर शाम किया गया़ गढ़वा में परंपरागत रूप से ताजिया, सिपड़ व अखाड़े के साथ जुलूस निकला़ जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या अली…, करबला दूर है, जाना जरूर है… आदि नारे लगा रहे थे़
साथ ही लोग इस दौरान मरसिया भी पढ़ रहे थे़ गढ़वा शहर के सभी मुहल्लों से निकाला गया जुलूस स्थानीय गढ़देवी मोड़ के पास मिलान हुआ, जहां मुसलिम बच्चों व नवजवानों ने परंपरागत हथियारों से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. इसके बाद जुलूस मझिआंव मोड़ होते हुए करबला के मैदान में पहुंच कर मिलनी किया़ बाद में पहलाम के साथ जुलूस का समापन हुआ़
इसके पश्चात सभी लोगों ने चौक पर सिरनी फातिहा किया. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना प्रभारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ कर्बला के मैदान में मिलनी के लिए मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने व्यवस्था की थी़ इस मौके पर सुन्नत ए इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के पदाधिकारियों ने संरक्षक मो इमाम खान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement