9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के "1.87 करोड़ दबाये बैठे हैं 20 लोग

नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक में बैकों की लापरवाही उजागर गढ़वा : जिला नीलाम पत्र वाद की बैठक एसडीअो सह जिला नीलम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में लंबित वादों की समीक्षा की गयी तथा 20 बैंकों बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया़ उक्त बकायेदारों […]

नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक में बैकों की लापरवाही उजागर
गढ़वा : जिला नीलाम पत्र वाद की बैठक एसडीअो सह जिला नीलम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में लंबित वादों की समीक्षा की गयी तथा 20 बैंकों बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया़ उक्त बकायेदारों के ऊपर विभिन्न बैंकों के 1.87 करोड़ रुपये बकाया है़
समीक्षा बैठक में बैंकों द्वारा दायर नीलाम पत्र वाद में लंबित वादों की संख्या व राशि की समीक्षा की गयी़ नीलाम पत्र पदाधिकारियों ने बताया कि बकायेदरों ने बकाया राशि जमा करने की सूचना अधिशासी निकाय द्वारा नहीं दिये जाने के कारण प्राय: उनके विरुद्ध वारंट निर्गत हो जाता है, जिन्होंने बकाया जमा कर दिया है़
इससे असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ रंका नीलाम पत्र पदाधिकारी नरेश रजक ने कहा कि बकायेदारों द्वारा राशि जमा करने के बावजूद एसबीआइ रंका द्वारा पंजी-9 में इस बात का संधारण नहीं है़ पंजी- 9 व 10 का मिलान नहीं करने के कारण बकायेदारों के विरुद्ध वारंट निर्गत कर दिया जाता है़ मेराल नीलाम पत्र पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग ने कहा कि पत्र व्यवहार करने के बावजूद अपना पक्ष रखने बैंक के अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि न ही बकायेदारों के विरुद्ध वारंट या कुर्की वारंट की मांग करते हैं. मेराल के अंचलाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने कहा कि लिखित रूप से इस बात की जानकारी दी कि पूर्व से दर्शाये जा रहे नीलाम पत्र वाद का अभिलेख उनके यहां उपस्थित नहीं है़
बैठक में इलाहाबाद बैंक गढ़वा, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं यूनाईटेड बैंक का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे़ इस कारण बैकों की समीक्षा नहीं की जा सकी़ बैठक में उपस्थित एसबीआइ व वनांचल ग्रामीण बैंक ने भी किसी भी प्रकार का कोई प्रतिवेदन नहीं लिया. इस दौरान बताया गया कि बैंक की लापरवाही के कारण 16.94 करोड़ रुपया फंसा हुआ है़ बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा राकेश कुमार पाठक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें