Advertisement
15 प्रतिभागियों का चयन
गढ़वा : तलाश टीवी गढ़वा की ओर से आयोजित तलाश संगीत महासंग्राम 2016 संगीत प्रतियोगिता के पहले चरण ग्रुप ए का शुभारंभ चैनल के निदेशक सुनील कुमार, संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, कीडज के निदेशक सुप्रित केसरी व चिरौंजिया मवि के शिक्षक रामप्रदीप राम ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया़ कार्यक्रम […]
गढ़वा : तलाश टीवी गढ़वा की ओर से आयोजित तलाश संगीत महासंग्राम 2016 संगीत प्रतियोगिता के पहले चरण ग्रुप ए का शुभारंभ चैनल के निदेशक सुनील कुमार, संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी, कीडज के निदेशक सुप्रित केसरी व चिरौंजिया मवि के शिक्षक रामप्रदीप राम ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया़
कार्यक्रम शहर के नवादा मोड़ स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के परिसरमें आयोजित किया गया़ प्रतियोगिता के इस राउंड में ग्रुप ए के 20 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी़, जिसमें से 15 अगले राउंड के लिए चयनित किये गये़ चयनित प्रतिभागियों में निधि कुमारी, संध्या गुप्ता, अदिति अग्रवाल, अंश अग्रवाल, मकसूद अंसारी, आरती कुमारी, प्रीति तिवारी, अंशु कुमारी, शंभु सोनी, आलोक ठाकुर, श्रेया रानी, अदिति देव ,उत्सव उमंग व आकृति सिंह शामिल हैं.
प्रतियोगिता में जज की भूमिका गोपाल कश्यप, सुधांशु कुमार व संजय राम ने निभायी़ मंच संचालन रीना चंद्रवंशी ने किया़ उपरोक्त कार्यक्रम संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी की देखरेख में हुआ़ इस अवसर पर बीएसकेडी के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद, निदेशक संजय सोनी, विकास कुमार, विकास सिंह, सुनील सिंह अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement