गढ़वा : गढ़वा थाना के फरठिया गांव में शुक्रवार को अपराह्न बेला में हुए वज्रपात की घटना में तीन महिलाएं झुलस गयी हैं. इनमें प्रमिला देवी, शिवपतिया देवी व अमृता देवी शामिल है.
तीनों को इलाज के लिए इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. घायल महिलाओं ने बताया कि वे सभी घर के समीप ही खेत में बराई तोड़ रही थी. इसी दौरान उसी खेत में वज्रपात हो गया. सभी महिलाएं खतरे से बाहर बतायी गयी हैं.रिपोर्ट-प्रभाष मिश्र