19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरूअत पहाड़ी पर भूमि में दरार, लोगों में दहशत

3800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है बड़गड़ : गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत झारखंड की दूसरी सबसे ऊंची चोटी सरूअत पहाड़ी पर बसे एक गांव की जमीन में दरार पड़ने से ग्रामीणों में दहशत है. दरार दो से तीन फीट चौड़ी और 300 फीट लंबी है. संतोष नगेशिया के घर के अंदर की […]

3800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

बड़गड़ : गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत झारखंड की दूसरी सबसे ऊंची चोटी सरूअत पहाड़ी पर बसे एक गांव की जमीन में दरार पड़ने से ग्रामीणों में दहशत है. दरार दो से तीन फीट चौड़ी और 300 फीट लंबी है. संतोष नगेशिया के घर के अंदर की जमीन के साथ ही दीवार में भी दरार पड़ गयी है. एक चट्टान पांच फीट धंस गया है. एक पेड़ भी झुक गया है.
संतोष के साथ टोला के अन्य परिवारों के लोग भी भयभीत हैं.
बीडीओ ने ली स्थिति की जानकारी : समुद्र तल से करीब 3800 फीट ऊपर सरूअत पहाड़ी की चोटी पर छह टोलों में आबादी बसी है. इसमें मुख्य रूप से आदिम जनजाति के परिवार हैं.
पिछले दिनों हुई भारी बारिश और भूकंप के बाद लेटा टोला में चट्टान धंसने और दरार पड़ने की घटना हुई है. इस टोला में 14 परिवारों के 70-80 लोग रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय बड़गड़ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सूचना रंका एसडीओ एवं उपायुक्त को दी गयी. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बड़गड़ बीडीओ को पहाड़ी पर जाकर स्थिति की जानकारी लेने और इसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. इसके आलोक में बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा ने लेटा पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली.
बीडीओ के साथ प्रमुख जूली तिर्की, टेहरी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सियोन बाखला, प्रमुख के पति देवनीश खलखो, युवा समाजसेवी संदीप गुप्ता भी लेटा गये थे.
ग्रामीणों का अंधविश्वास : मईन सांप के गुजरने से पड़ी दरार : सरूअत पहाड़ी पर बसे अधिकांश आदिम जनजाति परिवार अशिक्षित है़ भू-स्खलन को लेकर ग्रामीणों की धारणा है कि जमीन के नीचे से मईन नामक सांप के गुजरने से ऐसी दरार पड़ती है. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों में इस अंधविश्वास को निकालने का प्रयास किया गया है.
लेटा टोला सरूअत पहाड़ी की ढलान पर बसा है. पिछले दिनों यहां भारी बारिश हुई. इस वजह से ही यहां आंशिक भू-स्खलन हुआ है. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मात्र एक घर में दरार पड़ी है. दो दशक पहले भी यहां ऐसी ही दरार पड़ी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ था.
जयंत जेरोम लकड़ा, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें