17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार हर मोरचे पर विफल : जनार्दन प्रसाद

जलक्रांति भवन में भाकपा माले कमेटी की बैठक नगरऊंटारी : भाकपा माले के अनुमंडल कमेटी की बैठक स्थानीय जलक्रांति भवन में पार्टी के प्रखंड सचिव कामेश्वर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल […]

जलक्रांति भवन में भाकपा माले कमेटी की बैठक
नगरऊंटारी : भाकपा माले के अनुमंडल कमेटी की बैठक स्थानीय जलक्रांति भवन में पार्टी के प्रखंड सचिव कामेश्वर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल रही है.
यह सरकार गरीब विरोध सरकार है. उन्होंनेकहा कि सरकार कॉरपोरेटों की हिमायती है. जमाबंदी रद्द करने गैर मजरुआ वन विभाग व सिलिंग एक्ट की जमीन गरीबों से छिनकर भूमि बैंक में जमा कर रही है तथा अौने-पौने भाव में कारपोरेट के हवाले कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून को सरकार मजाक बना कर रख दिया है.
अभी तक राज्य के 20 लाख लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल सका है. गढ़वा जिला में एक लाख लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार राज्य को पुलिसिया राज्य बनाना चाहती है. पुलिस द्वारा गढ़वा में लाठी चार्ज, देवघर में छात्रों पर लाठी चार्ज, मनिका थाने में नाबालिग लड़की को 10 घंटे तक हाजत में रखना पुलिसिया दमन का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार से डोभा में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करती है.
उन्होंने सरकार से मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने की मांग की है. बैठक में सर्वसम्मति से अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में धरना देने का निर्णय लिया गया. इसमें 20 जुलाई को सगमा, 23 जुलाई को धुरकी, 26 को रमना तथा 28 जुलाई को भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. बैठक में जिला सचिव कालीचरण मेहता, लालमुनी गुप्ता, शमशाद अंसारी, शिव सिंह, ललिता देवी, उषा देवी, विशुनदेव राम, महेंद्र सिंह, अनिल ठाकुर, कृष्णा चौधरी, लाला सिंह, रामचंद्र उरांवस मनोज प्रजापति, गणेश बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें