Advertisement
तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के लिए निविदा
भवनाथपुर : सेल आरएमडी के भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में फिर से कार्य शुरू होने के आसार जग गये हैं. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के लिए मंगलवार को आरएमडी मुख्यालय कोलकाता में निविदा खोली गयी. इसमें भवनाथपुर का पांच ठेका कंपनी शामिल हुआ, जिसमें अशोक कुमार एंड कंपनी, मेसर्स आरएस ग्रेवाल एंड कंपनी, […]
भवनाथपुर : सेल आरएमडी के भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में फिर से कार्य शुरू होने के आसार जग गये हैं. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के लिए मंगलवार को आरएमडी मुख्यालय कोलकाता में निविदा खोली गयी. इसमें भवनाथपुर का पांच ठेका कंपनी शामिल हुआ, जिसमें अशोक कुमार एंड कंपनी, मेसर्स आरएस ग्रेवाल एंड कंपनी, मेसर्स पीसीसी एंड कंपनी, मेसर्स आइएसएस एंड कंपनी व मेसर्स सोहनलाल एंड कंपनी शामिल है.
इस खदान में दो साल के लिए निविदा में प्रति वर्ष 2.50 लाख टन, तथा 20 प्रतिशत उत्खनन निर्धारित किया गया है. भवनाथपुर खदान समूह के उप महाप्रबंधक राजीव कुमार भार्गव ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर तुलसीदामर खदान बंद नहीं होगा, बल्कि यह निरंतर चलता रहेगा.
विदित हो कि तुलसीदामर डोलोमाइट खदान की निविदा की तिथि चार अप्रैल, 2016 को ही समाप्त हो गयी थी. वर्ष 2014 में हुई निविदा के बाद वन व पर्यावरण विभाग से इसका नवीनीकरण नहीं हो पाने के कारण कुछ महीने के लिए खदान बंद हो गया था. इसे देखते हुए प्रबंधन ने छह महीने का विस्तारीकरण दिया था. इसकी तिथि चार अक्तूबर को समाप्त होगी. इधर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान के लिए होनेवाली निविदा को लेकर पिछले एक महीने से हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा था.
सूत्रों की मानें, तो प्रबंधन सभी पुराने कंपनियों को बाहर करने के लिए योजना बनायी थी. लेकिन पुरानी कंपनियों ने आपसी एकजुटता बनाकर कंपनी की अपेक्षा की विपरीत नयी निविदा में शामिल होने में सफल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement