गढ़वा. गढ़वा थाना के लगमा गांव के पास गुरुवार की शाम एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के समाचार हैं. इस संबंध में गढ़वा थाने में एक नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध नाबालिग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इसके आधार पर पुलिस ने मेराल थाना के नेनुआ मोड़ निवासी सुनील मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ प्राथमिकी के मुताबिक लगमा के एक दलित परिवार से आनेवाली 13 साल की लड़की मेराल के पास नेनुआ मोड़ पर अपने भाई सहित अन्य साथियों के साथ मजदूरी करके घर लौट रही थी़ घर पहुंचने के कुछ दूर पूर्व सुनील एवं उसके एक साथी ने पहले उसके साथ मारपीट की.
मारपीट के बाद उसके साथ के सभी लोग भाग गये तथा भाई को भी वे लोग पीटकर अलग ले गये और बारी-बारी से उसके साथ मुंह काला किया़ इधर इस घटना की खबर मिलने के बाद सुनील मेहता को ग्रामीणों द्वारा पिटायी की गयी और इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने की पहल की गयी़ वैसे इस संबंध में आरोपी सुनील मेहता ने आरोप को गलत बताया है़ उसके मुताबिक उसे शिवपूजन साव का भतीजा अजय साव अपने घर ले गया था़ इसी दौरान गांव के लोगों ने उसके साथ मारपीट किया की.