13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में झरना बन गया है श्रम विभाग का भवन

गढ़वा. जिला नियोजन कार्यालय एवं श्रम विभाग कार्यालय झरना बना हुआ है़ निर्माण के मात्र आठ वर्षों में ही यह भवन गिरने के कगार पर पहुंच गया है़ दोनों कार्यालय समाहरणालय के पीछे एक ही भवन के नीचे चलते हैं. बरसात के दिनों में इस भवन में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है़ भवन […]

गढ़वा. जिला नियोजन कार्यालय एवं श्रम विभाग कार्यालय झरना बना हुआ है़ निर्माण के मात्र आठ वर्षों में ही यह भवन गिरने के कगार पर पहुंच गया है़ दोनों कार्यालय समाहरणालय के पीछे एक ही भवन के नीचे चलते हैं. बरसात के दिनों में इस भवन में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है़ भवन की ढलाई इस तरह से की गयी है कि पानी निकलने के बजाय छत पर ही जमा हो जाता है़ जमा पानी कमरों में गिरने लगता है़

इन दिनों कमरों में प्लास्टिक व बैनर छत से लगाकर पानी को नीचे गिरने से बचाने का प्रयास किया जा रहा है़ लेकिन कार्यालय में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर एवं फोटो कॉपी मशीन सहित अन्य फर्नीचर और मशीन बरबाद हो रहे हैं. पानी बरसने पर सभी कागज व फाइल भी भींग जाती है़ आलम यह हो गया है कि एक दिन भी इन कमरों में काम करना मुश्किल है़

क्यों हुई यह स्थितिबताया गया कि वर्ष 2008 में जिला नियोजन कार्यालय के छह कमरों व बरामदों का भवन समाहरणालय के पीछे बनाया गया था़ इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग ने किया था़ बताया गया कि निर्माण पूर्ण होने के पहले ही इसे हस्तांतरित कर दिया गया था़ यह भवन नियोजन कार्यालय का है, लेकिन इसी में जिला श्रम विभाग भी संचालित होता है़ श्रम विभाग कार्यालय बीच में स्थित कमरों में चल रहा है, जहां सबसे अधिक पानी टपकता है़ कर्मियों ने बताया कि जब से यह भवन बना है, तभी से इसमें पानी टपक रहा है़ पानी रिसने की वजह से सात बरसात में यह काफी जर्जर हो गया है़

यदि जल्द ही इसे दूसरे भवन में हस्तांतरित नहीं किया गया, तो महत्वपूर्ण फाईल व आंकड़े बर्बाद हो जायेंगे़ कर्मियों को यह भी भय है कि किसी दिन यह भवन धराशायी न हो जाये़ भवन में कर्मियों के लिए बिजली की व्यवस्था भी नहीं है़ किसी तरह से अगल-बगल से जोड़-जाड़कर काम चलाया जा रहा है़ इस संबंध में कर्मियों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने विभाग एवं भवन प्रमंडल को मरम्मत करने के लिए पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें