नगरऊंटारी (गढ़वा). एनएच 75 के किनारे स्थित रवि प्रकाश के आढ़त से फिल्मी अंदाज में एक महिला 40 हजार रुपये लेकर चंपत हो गयी. घटना 6.30 बजे की है. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि अज्ञात महिला स्विफ्ट डिजायर कार से रवि प्रकाश के आढ़त में पहुंची तथा मोलभाव करने के बाद एक किलो मूंग ऑर्डर किया.
जैसे ही रवि प्रकाश मूंग देने के लिए उठे, महिला उनके कैश बॉक्स में रखे हुए 40 हजार रुपये लेकर बिजली की गति से कार में जा बैठी. महिला के साथ एक अधेड़ पुरुष भी था. महिला फर्राटेदार अंगरेजी भी बोल रही थी. जब रवि प्रकाश को जानकारी हुई, तो वे अन्य युवकों के साथ अज्ञात महिला के कार का पीछा करने लगे. समाचार लिखे जाने तक रविप्रकाश वापस नहीं लौटे हैं. वहीं इस घटना को जानने के बाद नगरऊंटारी के व्यवसायी अचंभे में हैं. कुछ लोगों ने बताया कि विदेशी जैसी दिखनेवाली उक्त महिला को भवनाथपुर में भी देखा गया था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं है. जबकि थाना से उक्त प्रतिष्ठान की दूरी 100 गज के करीब होगी.