10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह इंदिरा आवास है या सिनेमा हॉल: डीडीसी

भंडरिया (गढ़वा) : उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद मंगलवार को भंडरिया पहुंच कर कई योजनाओं की जांच की. जांच के दौरान लीला पत्थर में एक निर्माणाधीन आवास को देख कर वे भड़क गये. उन्होंने उसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह इंदिरा आवास बन रहा है या सिनेमा हॉल. कै से-कैसे लोगों को यहां इंदिरा […]

भंडरिया (गढ़वा) : उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद मंगलवार को भंडरिया पहुंच कर कई योजनाओं की जांच की. जांच के दौरान लीला पत्थर में एक निर्माणाधीन आवास को देख कर वे भड़क गये.

उन्होंने उसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह इंदिरा आवास बन रहा है या सिनेमा हॉल. कै से-कैसे लोगों को यहां इंदिरा आवास दे दिया गया है. अर्ध निर्मित उक्त इंदिरा आवास में नौ पाया व चार कमरों के लिये नींव दिया गया है. यह इंदिरा आवास देवनारायण सिंह के परिजन के नाम आवंटित है.

उन्होंने कहा कि भंडरिया में विकास कार्यों की स्थिति काफी लचर है. पूर्व के बीडीओ के कार्यकाल में यह स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान बीडीओ अभी नये हैं. फिर भी 20 दिन का समय कार्यप्रणाली सुधारने के लिए दिया गया है. यदि इसमें सुधार नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव से अनुशंसा कर दी जायेगी. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि नक्सल प्रभावित इस प्रखंड में पूर्व में दिये गये 4500 इंदिरा आवास अधूरे पड़े हुए हैं.

साथ ही कई स्वीकृत योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. इस बीच उन्होंने भंडरिया के लीलापत्थर, बंगाली, सरइडीह, केवाली, जोगीखांड़ आदि गांवों में कई योजनाओं की जांच की. उन्होंने 15 दिन के अंदर स्वीकृत योजनाओं को शुरू करने का निर्देश दिया है. जांच के दौरान कनीय अभियंता वरुण कुमार के पास मापी के लिए फीता नहीं रहने पर उन्हें फटकार लगायी.

जांच से लौटने के बाद उन्होंने बीडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक की. इस अवसर पर बीडीओ के अलावे कनीय अभियंता नंद किशोर सिंह, पंचायत सेवक जवाहिर राम, सुरेश राम, बिहारी राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें