Advertisement
सीओ ने पुलिस को आवेदन दिया
नगरऊंटारी : चलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध शनिवार की रात्रि मोबाइल पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये गये आवदेन में शनिवार की रात्रि 11.14 बजे मोबाइल संख्या 8015617986 से कॉल आया. उधर से कॉल करनेवाला व्यक्ति धमकी देते हुए बोला […]
नगरऊंटारी : चलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध शनिवार की रात्रि मोबाइल पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये गये आवदेन में शनिवार की रात्रि 11.14 बजे मोबाइल संख्या 8015617986 से कॉल आया. उधर से कॉल करनेवाला व्यक्ति धमकी देते हुए बोला कि तुम्हें भी तेरी पत्नी के पास भेज देंगे.
इसके बाद वह गंदी-गंदी गालियां देने लगा. बातचीत की शैली से एक बंगाली मालूम हो रहा था. ट्रू कॉलर में देखने पर उसका नाम प्रवीर दा आ रहा था. कुछ देर बाद 9042335694 से फोन आया तथा उसने भी जान से मारने की धमकी दी. ट्रू कॉलर में उसका नाम अरुण लोगू तथा लोकेशन तमिलनाडु दिखा रहा था.
इस घटना के बाद सीअो वैभव कुमार सिंह काफी सहमे हुए हैं. स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर उन्होंने जानमाल की सुरक्षा की गुुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement