Advertisement
निजी पैसे से मुख्य नहर की मरम्मत शुरू
गढ़वा : कांडी प्रखंड के 24 गांव के किसानों के आग्रह पर झारखंड नव निर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिहं उर्फ बबलू सिंह ने भीम बराज से निकली बायी मुख्य नहर का मरम्मत कार्य निजी पैसे से कराया जा रहा है़ इस नहर के मरम्मत हो जाने से 22 गांव के किसानों के खेत […]
गढ़वा : कांडी प्रखंड के 24 गांव के किसानों के आग्रह पर झारखंड नव निर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिहं उर्फ बबलू सिंह ने भीम बराज से निकली बायी मुख्य नहर का मरम्मत कार्य निजी पैसे से कराया जा रहा है़
इस नहर के मरम्मत हो जाने से 22 गांव के किसानों के खेत तक सीधे पानी पहुंचेगा़ इससे किसानों को सिंचाई में काफी लाभ मिलेगा़ बुधवार को इस कार्य का शुभारंभ बबलू सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के प्रति समर्पित है और अंतिम सांस तक वे जनता की सेवा करते रहेंगे़
उन्होंने कहा कि हेठार के किसानों की खेतों में हरियाली लाना उनका उद्देश्य है और इसके लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा, वे करते रहेंगे़ उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को समृद्ध् बनाना है़, ताकि क्षेत्र से रोजगार के लिए किसानों का पलायन न हो और गांव मे खुशहाली आये़
22 गांव के 2000 हेक्टेयर खेतों तक पहुंचेगा पानी : इस नहर की मरम्मत के बाद प्रखंड के 22 गांव के किसानों के 2000 हेक्टेयर खेत में सीधा पानी पहुंचेगा़ इससे किसानों का दो फसल गारंटी के साथ होगा़ इन गांव में भंडरिया, सोहगाड़ा, रानाडीह, घुरवा, करकटा, मोखापी, कोरगाईं, खरौंधा, भुरवा, गाड़ा खुर्द, कसनप, बनकट, बेलहत, सुंडीपुर अन्य गांव शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement