गढ़वा : शहर के सहिजना मुहल्ला स्थित सिनेमा हॉल के निकट एक भूमि पर कब्जा को लेकर हो रहे हिंसक घटना की निंदा करते हुए समाजसेवी धर्मेद्र उपाध्याय ने कहा है कि मूलत: यह भूखंड गैर-मजरूआ है.
लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों इस 72 डिसमिल की भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर आये दिन यहां हिंसक घटनाएं हो रही है, जिससे मुहल्लावासी दहशत एवं भय में हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि पूर्व भी इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व नगरपालिका बिना नक्शा पास कराये ही निर्माण कार्य कराने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की घटना पर काबू नहीं किया गया, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. पत्रकार वार्ता में राजेश दुबे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, संजय तिवारी, संतोष दुबे, ब्रजेश दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.