भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झुमरी गांव में मुन्ना साव के घर में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी़ इसमें मुन्ना का पूरा घर जल गया़ इस घटना को मुन्ना की पत्नी मलुका देवी(55 वर्ष) बरदाश्त नहीं कर पायी और उसका हृदयाघात से मौत हो गयी़
समाचार के अनुसार मुन्ना साह के घर के पिछले हिस्से के कमरे में टीबी था़ शॉर्ट सर्किट होने से टीबी में आग लग गयी. इसके बाद कुछ ही देर में आग बेकाबू हो गयी़
उस समय मुन्ना साह घर में अकेले थे़ उनकी दोनों बहू अरसली पंचायत भवन में हो रही आम सभा में भाग लेने गये थे़ उसकी पत्नी मलुका देवी गांव गयी हुई थी़ उसने गांव में ही अपने घर में आग लगने की खबर सुनी़ खबर सुनते ही वह दौड़ कर घर पहुंची़
घर को पूरा जला देखते हुए उसे दिल का दौरा हुआ और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गयी़ आग को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने उसे बुझाने का भरपूर प्रयास किया़ लेकिन तब तक घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया़ इस घटना से मुन्ना साव को करीब 50 हजार रुपये के नुकसान होने का अनुमान है़ सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली़
