Advertisement
जिले के विकास में सहयोग करें मजदूर
मजदूर दिवस पर मजदूर सम्मान समारोह में बोलीं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा गढ़वा : मजदूर दिवस के मौके पर मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया़ इसमें झारखंड भवन व अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 1205 मजदूरों के बीच सामग्री का वितरण किया गया़ इसका […]
मजदूर दिवस पर मजदूर सम्मान समारोह में बोलीं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा
गढ़वा : मजदूर दिवस के मौके पर मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया़ इसमें झारखंड भवन व अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 1205 मजदूरों के बीच सामग्री का वितरण किया गया़ इसका उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने किया़
मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में पलायन बड़ी समस्या है़ इस पर नियंत्रण करने के लिए सभी लोगों को काम करना होगा़ गढ़वा जिले के मजदूर दूसरे प्रदेशों में जाकर वहां के शहरों को विकसित कर रहे हैं. यदि वह मेहनत गढ़वा जिले में हो, तो इस जिले का भी विकास होगा़
श्रीमती अरोड़ा ने मजदूरों को सरकार की ओर से मिलनेवाली योजनाओं से अवगत कराया़ उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं सरकार की ओर से उन्हें दी जा रही हैं, उसका वे उपायोग करें. यह उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने में मदद करेगा़ इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, आइटीआइ के प्राचार्य बृजमोहन राम ने भी संबोधित किया़
मजदूरों को मिली सामग्री : मजदूर सम्मान समारोह में जिले के1205 मजदूरों को सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया गया़ झारखंड भवन व अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से 500 मजदूरों को निर्माण मजदूर सेफ्टी कीट, 246 मजदूरों को अकुशल श्रमिक कीट, 300 मजदूरों को साइकिल, 60 मजदूरों को कारपेंटर कीट, 82 मजदूरों के मेधावी पुत्र व पुत्रियों को छात्रवृत्ति, 15 महि मजदूरों को मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत चेक तथा दो मजदूरों को अंत्येष्टी सहायता योजना के तहत राशि दी गयी़ टेंट गिरने से मजदूर घायल
मजदूर सम्मान समारोह के दौरान मजदूरों के बैठने के लिए समाहरणालय परिसर में लगाया गया टेंट गिर गया़ तेज हवा के झोकें से टेंट गिरने के बाद एक महिला घायल हो गयी़ उसे इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मुक्त कर दिया गया़
विधिक जानकारी दी गयी
मजदूर सम्मान समारोह के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें न्यायायिक पदाधिकारियों ने मजदूरों को कानून संबंधी जानकारी दी़ मजदूरों को बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत वे नि:शुल्क कानून सुविधा हासिल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement