10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…मंदिर शांति व वश्विास का प्रतीक है : अभिमन्यु

अोके…मंदिर शांति व विश्वास का प्रतीक है : अभिमन्यु कांडी प्रखंड के बनकट में नवनिर्मित मंदिर का उदघाटन8जीडबलूपीएच 2-उदघाटन करते अभिमन्यु कुमारगढ़वा. कांडी प्रखंड के बनकट गांव में नवनिर्मित माता रानी के मंदिर की स्थापना व कांडी बाजार स्थित मंदिर में नवरात्र के मौके पर आयोजित महायज्ञ को लेकर जलयात्रा निकाली गयी. बनकट स्थित नवनिर्मित […]

अोके…मंदिर शांति व विश्वास का प्रतीक है : अभिमन्यु कांडी प्रखंड के बनकट में नवनिर्मित मंदिर का उदघाटन8जीडबलूपीएच 2-उदघाटन करते अभिमन्यु कुमारगढ़वा. कांडी प्रखंड के बनकट गांव में नवनिर्मित माता रानी के मंदिर की स्थापना व कांडी बाजार स्थित मंदिर में नवरात्र के मौके पर आयोजित महायज्ञ को लेकर जलयात्रा निकाली गयी. बनकट स्थित नवनिर्मित मंदिर का उदघाटन झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार उर्फ बबलू सिंह ने किया. जबकि वे कांडी से निकली जलयात्रा में भी शामिल हुए. इस मौके पर जलयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम का जयघोष करते शामिल हुए. बनकट मंदिर स्थापना समारोह में बोलते हुए बबलू सिंह ने कहा कि मंदिर शांति व विश्वास का प्रतीक है. श्रद्धालुओं की आस्था आदिकाल से देवी- देवताओं के ऊपर रही है. उन्होंने सभी को रामनवमी व नववर्ष की शुभकामनाएंं देते हुए क्षेत्र के सुख, समृद्धि व शांति की प्रार्थना की. इस मौके पर गाड़ाखुर्द की मुखिया आरती सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार दुबे, उप मुखिया अजीत दूबे, रानाडीह के मुखिया कृष्णा दास, मुकेश सिंह, रिंकू पासवान, बीडीसी सुमेर महतो, शिक्षक भागीरथ ठाकुर, मुकेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें