भाजपा ने रैली का निमंत्रण बांटा
गढ़वा : विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा नेता किशोर कुमार पांडेय एवं पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांडी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नेताओं ने लोगों को रैली में भाग लेने के लिए निमंत्रण कार्ड दिया और रांची पहुंचने की अपील की.
नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय कांडी सहित चेचरिया, राणाडीह, पतीला, चोका, सोनपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस अवसर पर किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि 29 दिसंबर को रांची के नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी, जो देश के साथ झारखंड की राजनीति को भी दिशा देगी. इस मौके पर चंचल दूबे, वीरेंद्रनाथ दूबे, गुड्ड सिंह, रामलला दूबे, रामपृत दूबे सहित स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.