18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरऊंटारी 71 रन से जीता

धुरकी (गढ़वा) : एनएच प्रगति एडुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं हाजी नइमुल हक वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को नगरऊंटारी एवं ग्लैक्सी कर्पूरी चौक की टीम के बीच हुआ. इसमें नगरऊंटारी की टीम 71 रनों से विजयी रही. स्थानीय राजा तालाब के प्रांगण में आयोजित […]

धुरकी (गढ़वा) : एनएच प्रगति एडुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं हाजी नइमुल हक वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कराये जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को नगरऊंटारी एवं ग्लैक्सी कर्पूरी चौक की टीम के बीच हुआ. इसमें नगरऊंटारी की टीम 71 रनों से विजयी रही.
स्थानीय राजा तालाब के प्रांगण में आयोजित इस फाइनल मैच में नगरऊंटारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रनों का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी खेलने उतरी ग्लैक्सी कर्पूरी चौक की टीम ने 15वें ओवर में कुल 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें नगरऊंटारी के बल्लेबाज राहुल ने कुल 18 गेदों में सबसे अधिक 45 रन बनाये. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नेता उमाशंकर चौबे ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज नगरऊंटारी के कप्तान शमशाद अंसारी को दिया गया. शमशाद अंसारी ने पूरे सीरिज में 10 विकेट हासिल किया था. मैन ऑफ द मैच अंकुर को दिया गया.
अंकुर ने पांच गेदों में 22 रन बनाये. इस अवसर पर गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जीनाहुद्दीन खां, कांग्रेसी नेता उदय नारायण तिवारी, नाजिश खान, अजमल रहमान, अंपायर अब्दुल मजीद, दानिश इकबाल, जमाल अंसारी, नुमान अंसारी, लड्डू खान, गोल्डी खान, विनोद कोरवा, जाहिद फजल, सुहैल अख्तर सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार वर्मा ने दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel