ग… 2052 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद719 पदों के लिए 607 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोट 12जीडब्लूपीएच2-कल्याणपुर पंचायत के चिनिया मोड़ स्थित बूथ पर मतदान के लिए खड़े मतदाताप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा जिले में चौथे और अंतिम चरण के मतदान में शनिवार को गढ़वा, मेराल और डंडा प्रखंड को मिलाकर कुल 2052 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया है. इन तीनों प्रखंडों को मिला कर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व मुखिया पद के लिए यहां कुल 719 पद हैं. इन पदों पर चुनाव कराने के लिए 607 मतदान बनाये गये थे. इनमें तीन को छोड़ कर शेष सभी मतदान केंद्र या तो संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील श्रेणी में घोषित किया गया था. इसी के अनुसार इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यवस्था की गयी थी. परिणामस्वरूप अन्य तीन चरणों की भांति इस चरण का चुनाव का भी शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न कराने के बाद सभी मतपेटियों को जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर स्थित वज्रगृह में पहुंचा दिया गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी पद के प्रत्याशियों की नजर चुनाव परिणाम पर टिक गयी है. लेकिन इसके लिये उन्हें 19 दिसंबर तक इंतजार करना होगा. इस बीच चुनाव होते ही सभी प्रमुख प्रत्याशी अपने पक्ष में पड़े वोटांे का आंकड़ा जुटाने में जुटे हुये हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकांश प्रत्याशियों ने अपना-अपना जीत का दावा किया है. इधर चुनाव संपन्न होते ही जिले के विभिन्न दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गयी है. जिले में कुल 8894 खड़े थे प्रत्याशीजिले के सभी 189 पंचायतों को मिलाकर सभी चार पदों को मिलाकर कुल 2907 पद हैं, जिसके लिए 8894 प्रत्याशी खड़े हुए थे. यद्यपि इनमें से वार्ड सदस्य के 321 और पंचायत समिति के दो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर लिए गये हैं.
BREAKING NEWS
ग… 2052 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद
ग… 2052 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद719 पदों के लिए 607 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोट 12जीडब्लूपीएच2-कल्याणपुर पंचायत के चिनिया मोड़ स्थित बूथ पर मतदान के लिए खड़े मतदाताप्रतिनिधि, गढ़वा.गढ़वा जिले में चौथे और अंतिम चरण के मतदान में शनिवार को गढ़वा, मेराल और डंडा प्रखंड को मिलाकर कुल 2052 प्रत्याशियों के भाग्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement