9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना स्थल पर लगेंगे सीसीटीवी

मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक रंका(गढ़वा) : 19 दिसंबर को रंका अनुमंडल में होनेवाली मतगणना की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने कर्मियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने बताया कि मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि यहां […]

मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक
रंका(गढ़वा) : 19 दिसंबर को रंका अनुमंडल में होनेवाली मतगणना की तैयारी को लेकर बुधवार को एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने कर्मियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने बताया कि मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी.
उन्होंने बताया कि यहां रंका, चिनिया, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के सभी चार पदों के प्रत्याशियों को मिले मतों की गिनती होगी. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को सभी प्रखंड के क्रमश: पंचायत के अनुसार मतगणना शुरू करने की रणनीति बनायी गयी है. अलग-अलग प्रखंडों के लिए पांच मतगणना हॉल बनाये गये हैं. सभी मतगणना हॉल में सीसी टीवी कैमरे लगेंगे. मतगणना स्थल पर असामाजिक तत्वों को प्रवेश से रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. मतगणना स्थल के चारों ओर बैरेकेटिंग भी किया जायेगा.
प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जायेगी. बिना पास के मतगणना हॉल में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा. बैठक में बीडीओ नरेश रजक, दयानंद जायसवाल, सुधीर कुमार, विरेंद्र किंडो, सीओ अभय कुमार झा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शहवान शेख, रोशन मुंडो, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें