27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…बदलाव चाह रही है जनता : आनंद

अोके…बदलाव चाह रही है जनता : आनंद फोटो-9 डालपीएच-3कैप्सन-जनसंपर्क में आनंदपोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड के सरजा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आनंद कुमार ने बुधवार को बकोइया, सालो, बढकीनेभी, पोखराहा, हुटार में जनसंपर्क किया और लोगों से चुनाव चिह्न नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो रुझान मिल रहा है, […]

अोके…बदलाव चाह रही है जनता : आनंद फोटो-9 डालपीएच-3कैप्सन-जनसंपर्क में आनंदपोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड के सरजा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आनंद कुमार ने बुधवार को बकोइया, सालो, बढकीनेभी, पोखराहा, हुटार में जनसंपर्क किया और लोगों से चुनाव चिह्न नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो रुझान मिल रहा है, उसके मुताबिक इस पंचायत की जनता बदलाव चाह रही है. क्योंकि जनसमस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हो सका. न तो सिंचाई की व्यवस्था हुई और न ही शुद्ध पेयजल ही मिला. काम के अभाव में मजदूर पलायन करने को विवश हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वह क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे.जन समस्याओं का होगा समाधान : घनश्यामपोलपोल. पोलपोल पंचायत के पंसस पद के प्रत्याशी घनश्याम यादव ने जनसंपर्क कर लोगों से फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. जनता उन्हें समर्थन देकर सेवा का अवसर देती है, तो वह पूरी गंभीरता के साथ समस्या का समाधान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें