21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ही बच्चों को पहला संस्कार सिखाती हैैैै

मां ही बच्चों को पहला संस्कार सिखाती हैैैै सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया8जीडब्ल्यूपीएच2-मंचासीन अतिथि8जीडब्ल्यूपीएच3-कार्यक्रम में उपस्थित महिलायेंभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को विद्या भारती विकास योजना के तहत मातृ सम्मेलन का आयोेजन किया गया. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएम कॉलेज के व्याख्याता शशि कुमारी व […]

मां ही बच्चों को पहला संस्कार सिखाती हैैैै सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया8जीडब्ल्यूपीएच2-मंचासीन अतिथि8जीडब्ल्यूपीएच3-कार्यक्रम में उपस्थित महिलायेंभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को विद्या भारती विकास योजना के तहत मातृ सम्मेलन का आयोेजन किया गया. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसएम कॉलेज के व्याख्याता शशि कुमारी व विशिष्ट अतिथि कल्पना शेेठी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर व भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि बच्चों को पहला संस्कार उनके घर से उनकी मां के द्वारा ही दिया जाता है. इसलिए मां की भूमिका आदिकाल से ही काफी महत्वपूर्ण मानी गयी है. अतिथियों ने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर में अपने बच्चों को बेहतर संस्कार दें. बच्चे जब संस्कारित होते हैं, तो स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. बच्चे देश के भविष्य हैं. उनका सर्वांगीण विकास समाज के लिए काफी लाभकारी है. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान मेंं जो परिस्थिति बनी हुई है, उसमें मां की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है. बच्चों को फास्ट फूड से बचायें और उन्हें घर का बना खाना खिलायें. वे स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई में बाधा उत्पन्न नहीं होगी. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह, देवंती पांडेय, सुनीता शुक्ला, विभा पांडेय, ब्यूटी कुमारी, रीना कु मारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकायें तथा काफी संख्या में माताएं भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें