मौसम बदलने से किसानों की उम्मीद बढ़ी वर्षा से रबी को फायदा होने की उम्मीद पाले हैं किसान खेतों से धान को घर में पहुंचाने में जुटे किसान गढ़वा. गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों में पिछले गुरुवार को हुई बारिश के बाद लगा था कि मौसम साफ हो जायेगा. लेकिन रविवार से पुन: बादल छाने के साथ ठंडी हवा भी चल रही है. इसके कारण अचानक तापमान गिर गया है. मौसम के बदलते ही एक तरफ किसानों में वर्षा की उम्मीद देखकर खुशी हो रही है, वहीं उन्हें धान को जल्दी-जल्दी घर में पहुंचाने की चिंता भी बढ़ गयी है. विदित हो कि गढ़वा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में अभी तक दौनी का काम पूरा नहीं हुआ है. अचानक मौसम बदलने से किसान तेजी से दौनी के काम को निबटाने में लग गये हैं. पिछले दिन की बारिश से किसानों को खुशी हुई है. बताया जाता है कि इस वर्षा से खेतों में नमी आयी, इसका लाभ चैती फसलों को मिला है. यद्यपि इस बारिश को खेती के अपर्याप्त बताया जा रहा है. रविवार से पुन: आकाश में बादल छाने से किसानों को अगले एक-दो दिनों में बारिश होने की उम्मीद बंधी है. इधर मौसम को देखते हुए खलिहान में फंसे हुए धान को दौनी कर जल्द से जल्द घरों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. गढ़वा जिले के कई क्षेत्रों में अभी खेतों में ही धान काट कर छोड़े हुए हैं. मौसम को देखते हुए इन किसानों को जल्दी-जल्दी धान को खलिहान तक लाने का प्रयास हो रहा है. इसी तरह किसान चैती फसल के लिए खेत जोतने को लेकर अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में इस बार वर्षा के अभाव में धान की फसल निर्धारित लक्ष्य से काफी कम हुई है. ऐसे में यदि अच्छी बारिश हो जाये, तो गेहूं, चना, मसूर, सरसों, मटर, खेसारी, बटुरी, तीसी जैसी फ सलों के पैदा होने की उम्मीद बढ़ जायेगी.
BREAKING NEWS
मौसम बदलने से किसानों की उम्मीद बढ़ी
मौसम बदलने से किसानों की उम्मीद बढ़ी वर्षा से रबी को फायदा होने की उम्मीद पाले हैं किसान खेतों से धान को घर में पहुंचाने में जुटे किसान गढ़वा. गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों में पिछले गुरुवार को हुई बारिश के बाद लगा था कि मौसम साफ हो जायेगा. लेकिन रविवार से पुन: बादल छाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement