18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये आवास में गये उपायुक्त

नये आवास में गये उपायुक्त गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार अब पूर्ण रूप से कल्याणपुर स्थित अपने नये आवास में चले गये हैं. वर्ष 1991 में जिला बनने के बाद उपायुक्त आवास के अभाव में यहां उपायुक्त की पदस्थापना होते ही एसडीओ आवास को ही उपायुक्त आवास में बदल दिया गया था. जबकि एसडीओ को […]

नये आवास में गये उपायुक्त गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार अब पूर्ण रूप से कल्याणपुर स्थित अपने नये आवास में चले गये हैं. वर्ष 1991 में जिला बनने के बाद उपायुक्त आवास के अभाव में यहां उपायुक्त की पदस्थापना होते ही एसडीओ आवास को ही उपायुक्त आवास में बदल दिया गया था. जबकि एसडीओ को उपायुक्त आवास के बगल स्थित एक क्वार्टर में रहना पड़ रहा था. यद्यपि झारखंड बनने के बाद दो-तीन वर्ष के अंदर ही एसपी एवं प्रधान जिला जज के साथ उपायुक्त का भी आवास बन गया था. लेकिन आवास में कुछ कमी एवं शहर से तीन किमी दूर किनारे होने के कारण उपायुक्त नये आवास में जाने से कतराते रहे. यद्यपि एसपी काफी पहले ही कल्याणपुर आवास में चले गये थे. लेकिन इधर कुछ दिन पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नये आवास में जाने के बाद उपायुक्त ने भी आवास में कमियों को दूर करते हुए पिछले दिन उसमें शिफ्ट हो गये हैं. इससे एक तरफ जहां अनुमंडल पदाधिकारी को अपना आवास मिल जायेगा, वहीं कल्याणपुर में जिले के तीनों पदाधिकारियों के शिफ्ट हो जाने से उक्त क्षेत्र में रौनक बढ़ने की उम्मीद जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें