रैबिज के इंजेक्शन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा 20 दिनों से नहीं है गढ़वा में रैबिज का इंजेक्शनडंडई के करके गांव में पागल कुत्ते ने काटा था 18 ग्रामीणों को7जीडब्ल्यूपीएच12- अस्पताल में इंजेक्शन के लिए पहुंचे मरीजगढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन नहीं होने से आक्रोशित डंडई प्रखंड के करके गांव के लोगों ने जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने सिविल सर्जन विंदेश्वरी रजक के साथ दुर्व्यवहार भी किया. उल्लेखनीय है कि डंडई के करके गांव के 18 लोगों को पागल कुते ने काट लिया था. कुत्ता काटने के बाद इलाज के लिए जब सभी पीड़ित सोमवार को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन नहीं है. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद शिकायत लेकर वे सभी सिविल सर्जन के पास गये, वहां से भी उन्हें इंजेक्शन नहीं रहने की जानकारी दी गयी , तो वे आक्रोशित हो गये और सिविल सर्जन को इसके लिए जिम्मेवार बताते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि वे शनिवार को भी इंजेक्शन लेने आये थे, तो उन्हें सिविल सर्जन श्रीरजक ने सोमवार को आने के लिए कहा था. लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी. टेटनस का सूई भी उन्हें बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है. वह भी अस्पताल में उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. हंगामे के बीच उपस्थित एसडीओ असीम किस्पोट्टा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि करीब 20 दिनों से कुत्ता काटने का सूई अस्पताल में नहीं है. सरकार को इससे अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया है. जल्द ही अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाहर से भी वे इंजेक्शन उपलब्ध कराकर मरीजों को राहत देंगे. इस अवसर पर नौसमो के महासचिव राजीव रंजन तिवारी के साथ कुत्ता काटने से प्रभावित मरीज कोईली राम, जुबैर अंसारी, भरत चंद्रवंशी, उदय बैठा, अनीता कुमारी,संगीता कुमार, लक्ष्मी कश्यप, अक्षय कश्यप, राजू भुइयां, विनोद चंद्रवंशी, अलीम जाफर अंसारी, शनीचरी देवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रैबिज के इंजेक्शन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
रैबिज के इंजेक्शन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा 20 दिनों से नहीं है गढ़वा में रैबिज का इंजेक्शनडंडई के करके गांव में पागल कुत्ते ने काटा था 18 ग्रामीणों को7जीडब्ल्यूपीएच12- अस्पताल में इंजेक्शन के लिए पहुंचे मरीजगढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में रैबिज का इंजेक्शन नहीं होने से आक्रोशित डंडई प्रखंड के करके गांव के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement