आंकड़ों की गणना में जुटे हुए हैं प्रत्याशी सभी प्रत्याशी कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत का दावा रमना(गढ़वा). प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त होते ही प्रत्याशी अपने-अपने आकड़े जुटाने में लग गये हैं. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. मतदान समाप्ति के बाद अगर समीकरण की बात करें तो जिला परिषद के लिए निवर्तमान जिप सदस्य शांति देवी की सीधी टक्कर कांके विधायक हीराराम तूफानी के बेटे अरविंद कुमार एवं वनपाल के पद से सेवानिवृत्त हुए राजेंद्र पासवान से होने की चर्चा है. साथ ही नकु पासवान एवं रामजन्म पासवान भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब होते दिख रहे हैं. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिए रमना पंचायत अनारक्षित अन्य होने के कारण यहां मुकाबला रोचक होने के अनुमान हैं. इसमें मृत्युंजय कुमार सिंह, रतन राज सिंह, आलोक सिंह के अलावा श्री प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं अरूण कुमार गुप्ता भी अपनी अपनी दावेदारी की है. इधर चुनाव खत्म होते ही प्रमुख की दावेदारी को लेकर अन्य पंचायत के बीडीसी प्रत्याशी संपर्क साधने में जुट गये हैं. इसी तरह मुखिया के लिए कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. इसमें भागोडीह पंचायत से उमेश कुमार की सिंह की टक्कर उन्हीं के भाई गिरिजा नंदन सिंह, हाफिज इमाम एवं महेंद्र पाल से है. मवड़निया पंचायत में निवर्तमान मुखिया पति उदय नारायण सिंह की टक्कर उन्हीं के भाई अजय कुमार सिंह तथा अखिलेश्वर पांडेय से होने के अनुमान हैं. हालांकि लगन राम, स्वीटी वर्मा, विजय मेहता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. रमना में निवर्तमान मुखिया माया देवी की सीधी लड़ाई दुलारी देवी व निर्मला देवी से होने की बात बतायी जा रही है. सिलीदाग में निवर्तमान मुखिया नीतू सिंह की टक्क र प्रभा देवी एवं रेणुका देवी के साथ होने की चर्चा है. हारादाग कला पंचायत से निवर्तमान मुखिया बृजलाल विश्वकर्मा की टक्कर ललन चौधरी, देवदास प्रजापति एवं अंबिका चंद्रवंशी से होती दिखती है. टंडवा पंचायत में निवर्तमान मुखिया सलमा बीबी की टक्कर चंद्रावती देवी तथा नागवंती देवी से होने का अनुमान है. बहियार खुर्द पंचायत में निवर्तमान मुखिया त्रिवेणी राम की पत्नी देवंती देवी के साथ कुलदीप राम की पत्नी बसिया देवी एवं पनवा देवी के बीच मतों की ध्रुवीकरण होने की बात की जा रही है.जबकि गम्हरिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया शारदा देवी की टक्कर जसवंत राम, सुनेश्वर राम एवं देवनाथ राम के बीच बनती दिख रही है. वैसे सही रूप से तसवीर तो तभी पता चल पायेगा, जब 19 दिसंबर को मतपेटी खुलेगी और उसकी गिनती होगी.
आंकड़ों की गणना में जुटे हुए हैं प्रत्याशी
आंकड़ों की गणना में जुटे हुए हैं प्रत्याशी सभी प्रत्याशी कर रहे हैं अपनी-अपनी जीत का दावा रमना(गढ़वा). प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त होते ही प्रत्याशी अपने-अपने आकड़े जुटाने में लग गये हैं. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. मतदान समाप्ति के बाद अगर समीकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement